bell-icon-header
बालाघाट

नेशनल लोक अदालत-8242 में से 1230 प्रकरणों का हुआ निराकरण

३ करोड़ रुपए से अधिक का अवार्ड हुआ पारितजिले के २२ खंडपीठों में की गई सुनवाई

बालाघाटDec 09, 2023 / 10:17 pm

Bhaneshwar sakure


बालाघाट. जिले में ९ दिसंबर को नेशनल लोक अदालत का आयोजन किया गया। लोक अदालत में 8242 प्रकरण निराकरण के लिए रखे गए थे। जिसमें से 1230 प्रकरणों का निराकरण हुआ। जिसमें 3 करोड़ 1 लाख 62 हजार 399 रुपए का अवार्ड पारित हुआ। प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश दिनेश चन्द्र थपलियाल ने प्रधान न्यायाधीश कुटुम्ब न्यायालय अजय कांत पांडे,, सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण आसिफ अब्दुल्लाह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विजय डाबर, एसडीएम राहुल नायक सहित अन्य न्यायाधीशों की उपस्थिति में नेशनल लोक अदालत का शुभारंभ किया गया।
प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश दिनेश चन्द्र थपलियाल ने जिला न्यायालय बालाघाट में लोक अदालत के आयोजन का भ्रमण कर जायजा लिया। लोक अदालत में अनेक परिवारों को पुनर्वासित किया गया। अनेक पक्षकारों को विभिन्न छूटों का लाभ देते हुए लंबे समय से चले आ रहे लंबित मामलों का बड़ी संख्या में निराकरण किया गया। साथ ही जिला न्यायालय परिसर में स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन भी किया गया। जिसमें पक्षकार, अधिवक्ता और कर्मचारियों का स्वास्थ्य परीक्षण कर दवाईयों का वितरण किया गया।
नेशनल लोक अदालत में प्रकरणों के निराकरण के लिए जिला न्यायालय बालाघाट में 9 खंडपीठ का गठन किया गया था। इसी तरह सिविल न्यायालय बैहर में 4, सिविल न्यायालय कंटगी में 2, सिविल न्यायालय लांजी में 1 और सिविल न्यायालय वारासिववनी में 6 खंडपीठों का गठन किया गया था। लोक अदालत में न्यायालयों में लंबित विभिन्न प्रकृति के प्रकरणों को निराकरण के लिए रखा गया था। जिसमें प्री-लिटिगेशन (मुकदमा पूर्व) के 5181 प्रकरण रखे गए थे। जिसमे से 705 प्रकरणों का निराकरण हुआ है। इन प्रकरणों में 73 लाख 53 हजार 689 रुपए का अवार्ड पारित हुआ है। इसी तरह न्यायालयों में लंबित 3061 प्रकरण निराकरण के लिए रखे गए थे। जिसमें से 525 प्रकरणों का निराकरण हुआ है। इन प्रकरणों में 2 करोड़ 28 लाख 8 हजार 710 रुपए का अवार्ड पारित हुआ है।
इस अवसर पर प्रथम जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश अमर कुमार शर्मा, विशेष न्यायाधीश(पॉक्सो) नौशीन खान, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट संजीव कटारे, न्यायिक मजिस्ट्रेट दयाल सिह सर्यूवंशी, तारा मार्को, भूपेन्द्र सिंह, शिखा शर्मा, जिला विधिक सहायता अधिकारी जीतेन्द्र मोहन धुर्वें सहित अन्य मौजूद थे।

Hindi News / Balaghat / नेशनल लोक अदालत-8242 में से 1230 प्रकरणों का हुआ निराकरण

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.