जिला चिकित्सालय का लिया जायजा, कोविड केयर सेंटर की देखी व्यवस्था
कमिश्नर चौधरी ने जिला चिकित्सालय का किया निरीक्षण
जिला चिकित्सालय का लिया जायजा, कोविड केयर सेंटर की देखी व्यवस्था
बालाघाट. जबलपुर संभाग के कमिश्नर महेश चन्द्र चौधरी ने 8 मई को बालाघाट जिले के प्रवास के दौरान जिला चिकित्सालय का निरीक्षण किया और कोरोना संक्रमण से निपटने के लिए की गई तैयारियों का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने कोरोना के संदिग्ध मरीजों के लिए रेंजर्स कालेज के छात्रावास में बनाए गए कोविड केयर सेंटर और कोरोना पॉजीटिव मरीजों के उपचार के लिए सरदार पटेल होम्योपेथिक कॉलेज गायखुरी में बनाए गए कोविड अस्पताल का भी निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर दीपक आर्य, पुलिस अधीक्षक अभिषेक तिवारी, अपर कलेक्टर राघवेन्द्र सिंह, सहायक कलेक्टर अक्षय तेम्रावाल, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ मनोज पांडे, सिविल सर्जन डॉ आरके मिश्रा, जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ परेश उपलप सहित अन्य अधिकारी भी मौजूद थे।
कमिश्नर चौधरी ने जिला चिकित्सालय के निरीक्षण के दौरान कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए जरूरी सुरक्षा उपकरणों, कोरोना टेस्ट किट और दवाओं आदि के बारे में जानकारी ली। उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण के संदिग्ध मरीजों की जांच के दौरान पैरामेडिकल स्टाफ और डाक्टर्स को सुरक्षा मानकों का कढ़ाई से पालन करना है। जिला चिकित्सालय में पर्याप्त संख्या में पीपीई किट उपलब्ध रहना चाहिए और उपयोग के बाद उसके डिस्पोजल का भी समुचित इंतजाम होना चाहिए। उन्होंने जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों के उपचार के लिए उपलब्ध अधोसंरचना को पर्याप्त एवं संतोषजनक बताते हुए कहा कि कोरोना संक्रमित मरीज का उपचार करने के लिए यहां के पैरामेडिकल स्टाफ एवं डाक्टर्स को मानसिक रूप से तैयार रहना चाहिए। ऐसे मरीजों के उपचार के लिए चिकित्सकों को शीघ्र प्रशिक्षित किया जाए। यहां का पैरामेडिकल स्टाफ एवं डाक्टर्स अपना आत्मविश्वास उंचा रखने के साथ ही मरीजों को भी विश्वास दिलाए कि वे उन्हें कोरोना संक्रमण से ठीक करने में सक्षम है और मरीज उनके उपचार से अवश्य ठीक होगा।
Hindi News / Balaghat / जिला चिकित्सालय का लिया जायजा, कोविड केयर सेंटर की देखी व्यवस्था