scriptपरीक्षा परिणाम-12 वीं का 69.70 तो 10 वीं का 71.04 प्रतिशत रहा परीक्षा परिणाम | Exam Result- 12th result was 69.70% and 10th result was 71.04%. | Patrika News
बालाघाट

परीक्षा परिणाम-12 वीं का 69.70 तो 10 वीं का 71.04 प्रतिशत रहा परीक्षा परिणाम

बालाघाट. माध्यमिक शिक्षा मंडल मध्यप्रदेश भोपाल ने 24 अप्रेल को बोर्ड कक्षा दसवीं और बारहवीं का परीक्षा परिणाम घोषित किया। एक बार फिर से दोनों ही कक्षाओं में छात्राओं ने बाजी मारी है। जिले में कक्षा 12 वीं का 69.70 तो कक्षा 10 वीं का 71.04 प्रतिशत परीक्षा परिणाम रहा है। दोनों ही कक्षाओं के […]

बालाघाटApr 24, 2024 / 09:57 pm

Bhaneshwar sakure

परीक्षा परिणाम

विद्यार्थियों को उनके अभिभावकों, शिक्षकों ने मिठाई खिलाकर बधाईयां दी।

बालाघाट. माध्यमिक शिक्षा मंडल मध्यप्रदेश भोपाल ने 24 अप्रेल को बोर्ड कक्षा दसवीं और बारहवीं का परीक्षा परिणाम घोषित किया। एक बार फिर से दोनों ही कक्षाओं में छात्राओं ने बाजी मारी है। जिले में कक्षा 12 वीं का 69.70 तो कक्षा 10 वीं का 71.04 प्रतिशत परीक्षा परिणाम रहा है। दोनों ही कक्षाओं के 4-4 विद्यार्थी प्रदेश की टॉप-10 सूची में शामिल है। जिले में कक्षा 12 वीं में 66.27 प्रतिशत छात्र तो 72.28 प्रतिशत छात्राएं उत्तीर्ण हुई है। इसी तरह कक्षा 10 वीं में 65.85 प्रतिशत छात्र तो 75.43 प्रतिशत छात्राएं उत्तीर्ण हुई है। इधर, परीक्षा परिणाम घोषित होने के बाद विद्यार्थियों को उनके अभिभावकों, शिक्षकों ने मिठाई खिलाकर बधाईयां दी।

बोर्ड कक्षा दसवीं, बारहवीं में छात्राएं रही अव्वल

जानकारी के अनुसार कक्षा 12 वीं में 15915 विद्यार्थी पंजीकृत थे। जिसमें से 6856 छात्र और 9059 छात्राएं शामिल है। 15849 विद्यार्थी परीक्षा में शामिल हुए। जिसमें से 11046 विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए है। जिसमें 4521 छात्र और 6525 छात्राएं शामिल है। 8204 विद्यार्थी प्रथम श्रेणी में, 2837 द्वितीय श्रेणी और 5 विद्यार्थी तृतीय श्रेणी में पास हुए है। 2587 को पूरक की पात्रता मिली है। 2216 विद्यार्थी अनुत्तीर्ण रहे है। इसी तरह कक्षा 10 वीं में 19141 विद्यार्थी पंजीकृत थे। जिसमें 8794 छात्र और 10347 छात्राएं शामिल है। इनमें से 19039 विद्यार्थी परीक्षा में शामिल हुए। 24 अप्रेल को जारी हुए परीक्षा परिणाम में 13526 विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए है। इसमें 5746 छात्र और 7780 छात्राएं शामिल है। उत्तीर्ण विद्यार्थियों में 8451 प्रथम श्रेणी, 4987 द्वितीय श्रेणी, 88 तृतीय श्रेणी में शामिल है। जबकि 2006 को पूरक की पात्रता मिली है। वहीं 3507 अनुत्तीर्ण हुए है।

कक्षा 10 वीं के टॉप-थ्री विद्यार्थी

माशिमं से जारी परीक्षा परिणाम के अनुसार कक्षा 10 वीं में जिले के टॉप-थ्री में ग्रामीण क्षेत्रों के विद्यार्थियों का दबदबा रहा है। शासकीय हाईस्कूल बिरसोला की छात्रा सुहानी चौधरी ने 483 अंक प्राप्त कर जिले में टॉप किया है। दूसरे स्थान पर चार छात्र हैं। जिसमें केशव हायर सेकेंडरी इंग्लिश स्कूल वारासिवनी से सोनम ठाकरे, शासकीय हाईस्कूल मनेरी से रितेश लिल्हारे, शासकीय हाईस्कूल परसवाड़ा से हिमानी गौतम और शासकीय हाईस्कूल गोरेघाट से जिज्ञासा उचबगले ने 482 अंक प्राप्त कर संयुक्त रुप से दूसरे स्थान पर रहे हैं। इसी तरह एमसीएस हायर सेकेंडरी स्कूल बालाघाट से भाव्या निन्हावे ने 481 अंक प्राप्त कर जिले में तीसरा स्थान प्राप्त किया है।

कक्षा 12 वीं के जिले के टॉपर

जिले में कक्षा 12 वीं के प्रावीण्य सूची में 9 विद्यार्थियों ने स्थान प्राप्त किया है। जिसमें शासकीय कन्या हायर सेकेंडरी स्कूल किरनापुर की छात्रा दिव्या पिता टोमप्रकाश लिल्हारे ने 476 अंक प्राप्त कर अपने संकाय में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। इसी संकाय में दूसरे स्थान में मेघा पिता खेमराज मछिरके ने 474 अंक प्राप्त कर दूसरा स्थान प्राप्त किया है। वहीं दूसरे संकाय में शासकीय वीरांगना रानी दुर्गावती विद्यालय बालाघाट की प्रणिता पिता विजय पिपलेवार ने 478 अंक प्राप्त कर पहला स्थान प्राप्त किया है। इसी संकाय में शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल लेंडेझरी के शुभम पिता अशोक हनवत ने 477 अंक प्राप्त कर दूसरा और एमसीएस स्कूल बालाघाट के देवांश पिता जितेंद्र चौहान ने 476 अंक प्राप्त कर तीसरा स्थान प्राप्त किया है। अन्य संकाय में लांजी स्कूल से किंजल पिता नरेश राय ने 464 अंक प्राप्त कर अपने संकाय में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। वहीं इसी संकाय में दादा बाड़ी जैन हायर सेकेंडरी स्कूल बालाघाट से महिमा पिता राजकुमार असाटी ने 461 अंक प्राप्त कर दूसरा स्थान प्राप्त किया है। वहीं शासकीय शाला भरवेली से जागेश्वर पिता मोहन सिंह सिंगराम ने 463 अंक प्राप्त कर प्रथम और एमएलबी स्कूल बालाघाट से वंदना पिता रामबक्श पांचे ने 422 अंक प्राप्त कर अपने संकाय में दूसरा स्थान प्राप्त किया है।

दोनों ही कक्षाओं के परीक्षा परिणाम में हुई वृद्धि

माशिमं से जारी बोर्ड कक्षा 10 वीं, 12 वीं के परीक्षा परिणाम में इस वर्ष अच्छी वृद्धि हुई है। गत वर्ष की तुलना में कक्षा 10 वीं के परीक्षा परिणाम में करीब 4 प्रतिशत और कक्षा 12 वीं के परीक्षा परिणाम में 17.35 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। जबकि वर्ष 2023 में कक्षा 12 वीं का 52.35 प्रतिशत और 10 वीं का 67.35 प्रतिशत रहा था।
इनका कहना है
दोनों ही कक्षाओं के चार-चार विद्यार्थियों ने प्रदेश की टॉप सूची में स्थान प्राप्त किया है। इस वर्ष दोनों ही कक्षाओं में छात्राएं अव्वल रही है। गत वर्ष की तुलना में इस वर्ष परीक्षा परिणाम में अच्छी वृद्धि हुई है। यह शिक्षकों के अच्छे मार्गदर्शन और विद्यार्थियों की मेहनत का परिणाम है।
-एके उपाध्याय, जिला शिक्षा अधिकारी, बालाघाट

Home / Balaghat / परीक्षा परिणाम-12 वीं का 69.70 तो 10 वीं का 71.04 प्रतिशत रहा परीक्षा परिणाम

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो