बालाघाट

निरोग रहने हर दिन करें सूर्य नमस्कार

स्वामी विवेकानंद जयंती पर स्कूलों में हुआ सूर्य नमस्कारउत्कृष्ट विद्यालय के प्रांगण में जिला स्तरीय कार्यक्रम

बालाघाटJan 12, 2023 / 09:05 pm

mukesh yadav

निरोग रहने हर दिन करें सूर्य नमस्कार

बालाघाट. स्वामी विवेकानंद जयंती विश्व युवा दिवस पर 12 जनवरी को जिले के स्कूलों में भी सूर्य नमस्कार का आयोजन किया गया। स्थानीय जनप्रतिनिधियों के साथ ही छात्र-छात्राओं एवं शिक्षकों ने भी भागीदारी की। जिला स्तर पर सूर्य नमस्कार का कार्यक्रम उत्कृष्ट विद्यालय बालाघाट के प्रांगण में किया गया था।
कार्यक्रम में मप्र पिछड़ा वर्ग कल्याण आयोग के अध्यक्ष एवं विधायक गौरीशंकर बिसेन, जिपं पूर्व अध्यक्ष रेखा बिसेन, नपा अध्यक्ष भारती ठाकुर, कलेक्टर डॉ गिरीश मिश्रा, अपर कलेक्टर शिवगोविंद मरकाम, डिप्टी कलेक्टर विरेन्द्र रावत, आयुषी जैन, सुरेन्द्र उरांव, जिला रोजगार अधिकारी अशोक मेश्राम, डीईओ अश्विनी उपाध्याय, डीपीसी पीएल मेश्राम, डाईट प्राचार्य मेश्राम, जिला खेल अधिकारी कृष्ण चौरसिया अन्य विभागों के अधिकारियों, शिक्षक-शिक्षिकाएं एवं छात्र-छात्राओं ने सामूहिक सूर्य नमस्कार किया।
इस अवसर पर स्वमी विवेकानंद के जीवन एवं दर्शन पर अतिथियों ने प्रकाश डाला और छात्र-छात्राओं से कहा गया कि निरोग रहने के लिए हर दिन सूर्य नमस्कार करें। इस अवसर पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के संबोधन का सीधा प्रसारण भी दिखाया गया।

टेंगनीकला में मनाई गई स्वामी विवेकानंद जयंती
लालबर्रा. मप्र जन अभियान परिषद, नवांकुर संस्था तनिष्क एजुकेशन सोसायटी लालबर्रा ने ग्राम टेंगनीकला शास. उमावि में सूर्यनमस्कार का आयोजन किया। इस अवसर पर योगाभ्यास, सूर्य नमस्कार, संवाद आयोजित किया गया। नवांकुर संस्था प्रमुख मुकेश ज्ञानेश्वर एंव समन्वयक युवराज यादव ने बताया कि योग एवं ध्यान से शरीर स्वस्थ्य एवं मानसिक विकास तेजी से होता है।
इस अवसर पर सरपंच छाया सहारे, जनपद सदस्य राजश्री गौतम, प्रदीप ढान्डे, प्राचार्य मुकेश खरे, प्रकाश नगपुरे, टामेश्वर चौधरी, अरुण गौतम, दयानंद चंद्रवार, ज्योति सूर्यवंशी, नमाजी सहारे, त्रिवेणी बिसेन, सूरज पंचेश्वर, रेखा मात्रे, ग्रामीण जन एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

ग्राम पंचायत कारंजा में हुआ आयोजन
लांजी. हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर कारंजा में 12 जनवरी स्वामी विवेकानंद जयंती एवं राष्ट्रीय युवा दिवस समारोह मनाया गया। बाल भाऊ देवरस विद्यालय यह कार्यक्रम हुआ। जिसमें सूर्य नमस्कार में योग प्रशिक्षक युवराज बुरांडे एवं सुरेश चूटे, ललित कारसरपे, इंदुमती रामटेके, संगीता चूटे, प्राचार्य रेवेंद गौतम, विद्यालय परिवार उपस्थित रहा।

Hindi News / Balaghat / निरोग रहने हर दिन करें सूर्य नमस्कार

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.