scriptनशामुक्त जीवन की आस में कराया भर्ती, शाम को मिली मौत की खबर | Patrika News
बालाघाट

नशामुक्त जीवन की आस में कराया भर्ती, शाम को मिली मौत की खबर

शहर के दीप ज्योति नशा मुक्ति केंद्र में भर्ती मरीज की संदिग्ध अवस्था में मौत
सुरक्षा को लेकर उठाए जा रहे सवाल, अन्य भर्ती लोगों की सुरक्षा को लेकर भी खड़े किए जा रहे सवाल

बालाघाटNov 11, 2024 / 12:58 pm

mukesh yadav

शहर के दीप ज्योति नशा मुक्ति केंद्र में भर्ती मरीज की संदिग्ध अवस्था में मौत

शहर के दीप ज्योति नशा मुक्ति केंद्र में भर्ती मरीज की संदिग्ध अवस्था में मौत

बालाघाट. परिजनों ने यह सोचकर अपने चहेते को भर्ती करवाया था कि वह स्वस्थ्य व नशामुक्ति होकर लौटेगा। परिवार के साथ आम युवाओं की तरह की जीवन जीयेएगा लेकिन शनिवार की शाम को उसकी मौत की खबर आई। मामला कोतवाली थाना क्षेत्र के वार्ड नंबर दो स्थित दीप ज्योति नशा मुक्ति केंद्र से सामने आया है। यहां शनिवार देर शाम एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। रविवार को परिजनों की मौजूदगी में मृतक के शव का पोस्टमार्टर कर शव परिजनों सौंप दिया गया है। मामले में मर्ग दर्ज कर विवेचना की जा रही है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक कैलाश उइके (25) निवासी ग्राम बुढ़ेना खुर्द थाना हट्टा है। जानकारी के अनुसार कैलाश शराब पीने का आदी था। परिजनों ने उसकी शराब पीने की आदत छुड़ाने के लिए छह नवंबर को दीप ज्योति नशा मुक्ति केंद्र में भर्ती कराया था। बताया गया कि कैलाश की मौत विद्युत करंट से हुई है। शव बाथरूम से बरामद हुआ है। कैलाश ने आत्महत्या की है या किसी हादसे का शिकार हुआ है, ये बिंदु जांच के दायरे में हैं। युवक की मौत के बाद नशा मुक्ति केन्द्र की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर भी सवाल खड़े किए जा रहे हैं।
तार खींचकर खुद को लगाया करंट
दीप ज्योति नशा मुक्ति केन्द्र के संचालक अंकित ऐड़े ने बताया कि मृतक तीन दिन पहले ही केंद्र में भर्ती हुआ था। इस दौरान उसने एक बार और आत्महत्या का प्रयास किया था। शनिवार को कैलाश ने बाथरूम जाकर बल्ब का तार खींचकर खुद को करंट लगा लिया। गंभीर हालत में उसे जिला अस्पताल लाया गया, लेकिन चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक के परिजनों का कहना है कि उन्होंने इसी उम्मीद से कैलाश को भर्ती कराया था कि वह ठीक होकर अच्छा जीवन जीएगा। लेकिन शाम को हमें उसकी मौत की खबर मिली। बताया गया कि केंद्र में वर्तमान में 30 लोग नशा छोडऩे के लिए भर्ती हैं। बहरहाल, युवक की संदिग्ध मौत ने एक बार फिर नशा मुक्ति केंद्र में सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े किए हैं।
वर्सन
हमें किसी से जानकारी मिली थी कि भटेरा चौकी नशामुक्ति केन्द्र में नशा छुड़ाने का काम किया जाता है। तब हमने 06 नवंबर को कैलाश को भर्ती कराए थे। गत शाम उसकी मौत की खबर मिली तो यहां आए हंै।
नरेश उइके, मृतक का चाचा
केंद्र का संचालन सामाजिक न्याय विभाग के अधीन है। निरीक्षण में केंद्र का संचालन सही पाया गया है। केंद्र का पंजीयन भी है। युवक ने बाथरूम में जाकर बल्ब की तार खींचकर स्वयं को करंट लगाया, जिससे उसकी मौत हुई है।
अंकित ऐड़े, नशामुक्ति केंद्र के संचालन
डीएसबी में एक युवक के मृत अवस्था में लाए जाने की सूचना प्राप्त हुई थी। रात्रि होने के कारण शव का पीएम न करते हुए शव फ्रीजर में रखवा दिया गया था। रविवार को पीएम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है। मर्ग डायरी कोतवाली भेजी जा रही है। वहीं से आगामी जांच होगी।
शिवदयाल पटले, एएसआई अस्पताल चौकी बााघाट

Hindi News / Balaghat / नशामुक्त जीवन की आस में कराया भर्ती, शाम को मिली मौत की खबर

ट्रेंडिंग वीडियो