bell-icon-header
बहराइच

Bahraich News: बहराइच के इन 127 गांव में 1.55 करोड़ से लगेगी हाईमास्ट लाइट, जानिए पूरा मामला

Bahraich News: बहराइच जिले की महसी तहसील के 57 ग्राम पंचायत के 127 गांव में हाईमास्ट  लाइट लगाई जाएगी। कमिश्नर ने इसके लिए राहत आयुक्त से बजट उपलब्ध कराने के लिए पत्र लिखा है। बहुत ही जल्द बड़े-बड़े शहरों की तरह यह गांव जगमग होंगे।

बहराइचSep 16, 2024 / 09:17 am

Mahendra Tiwari

आयुक्त देवीपाटन मंडल शशि भूषण लाल सुशील

Bahraich News: बीते करीब 7 माह से बहराइच जिले के महसी तहसील के गांव चार दर्जन से अधिक गांव बीते करीब 7 माह से इंडिया के आतंक से प्रभावित हैं। जिले के विभिन्न क्षेत्रों में अब तक मासूम बच्चों समेत 10 लोगों की जान जा चुकी है। जबकि सैकड़ो लोग भेड़िया के हमले में घायल हुए हैं। इन गांव में रात का अंधियारा दूर करने के लिए देवीपाटन मंडल के आयुक्त ने राहत आयुक्त उत्तर प्रदेश को पत्र भेज कर 1.55 करोड रुपए हाईमास्ट लाइट लगवाने के लिए मांग किया है। बहुत ही जल्द शहरों की तरह रात में ये गांव जगमग दिखाई पड़ेंगे।
Bahraich News: बहराइच जिले के महसी तहसील के भेड़िया प्रभावित गांवों में हाईमास्ट लाइट लगवाने के लिए देवीपाटन मंडल के आयुक्त शशि भूषण लाल सुशील ने राहत आयुक्त को पत्र भेज कर 57 ग्राम पंचायत के 127 गांव में लाइट लगवाने के लिए 1.55 करोड रुपए की मांग की है। पत्र में कहा गया है कि महसी तहसील में निरन्तर हो रहे भेड़िए के हमलो व आतंक से प्रभावित 57 ग्राम पंचायतो के 127 मजरो में व्यापक निगरानी हेतू हाई मास्क लाइट स्थापित कराने के लिए। जिलाधिकारी द्वारा उक्त संदर्भित पत्र के माध्यम से राज्य आपदा न्यूनीकरण निधि से एक करोड 55 लाख बजट आवंटित करने का अनुरोध किया है।

Bahraich News: बहराइच के महसी तहसील क्षेत्र में चौबीस घंटे विद्युत सप्लाई के लिए पत्र 

मंडलायुक्त ने मुख्य अभियंता विद्युत वितरण देवी पाटन मंडल को भेड़िया प्रभावित गांव में 24 घंटे निर्वात रूप से विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। वन्य जीव विशेषज्ञ के अनुसार भेड़िया रात के अंधेरे में अधिक हमला करते हैं। ऐसे में लाइट से इन गांवों को जगमग करने का फैसला लिया गया है।

Hindi News / Bahraich / Bahraich News: बहराइच के इन 127 गांव में 1.55 करोड़ से लगेगी हाईमास्ट लाइट, जानिए पूरा मामला

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.