bell-icon-header
बहराइच

Bahraich News: आयुक्त ने प्रकरण को माना गंभीर डीएम बहराइच को जांच के आदेश, जाने पूरा मामला

Bahraich News: बहराइच जिले के रहने वाले एक व्यक्ति की शिकायत को आयुक्त ने गंभीर प्रकरण मानते हुए डीएम बहराइच जांच के आदेश दिए है। जिससे पंचायती राज विभाग में हड़कंप मच गया है।

बहराइचSep 22, 2024 / 10:39 am

Mahendra Tiwari

आयुक्त कार्यालय देवीपाटन मंडल गोंडा

Bahraich News: देवीपाटन मंडल के आयुक्त शशि भूषण लाल सुशील ने प्रधानमंत्री आवास (ग्रामीण) योजना (Pradhan Mantri Awas yojna) के अंतर्गत बहराइच जिले के शिवपुर विकास खण्ड की ग्राम पंचायत नेवादा के रहने वाले शिव नरायन ने आरोप लगाया कि उन्हें आवास योजना का लाभ नहीं दिया गया। जबकि अन्य लाभार्थियों को यह सुविधा दी जा चुकी है। आयुक्त ने प्रकरण को गम्भीर माना है। उन्होंने डीएम बहराइच को जांच कर रिपोर्ट देने के निर्देश दिए हैं।
Bahraich News: बहराइच जिले के रहने वाले शिव नरायन ने अपने प्रार्थना-पत्र में कहा किया है, कि वह अत्यन्त गरीब व्यक्ति हैं। परिवार सहित टीन और फूस के घर में रहने को मजबूर हैं। उनका नाम प्रधानमंत्री आवास योजना की लाभार्थी सूची में कमांक 277 पर अंकित है। लेकिन ग्राम पंचायत विकास अधिकारी और ग्राम प्रधान द्वारा मांगी गई धनराशि न दे पाने के कारण उन्हें इस योजना का लाभ नहीं मिल पाया। जबकि, उनके बाद सूची में अंकित अन्य लाभार्थियों (कमांक 278, 279 आदि) को योजना का लाभ मिल चुका है।

Bahraich News: आयुक्त ने डीएम बहराइच को रिपोर्ट प्रस्तुत करने के दिए निर्देश

आयुक्त देवीपाटन मण्डल शशि भूषण लाल सुशील ने डीएम बहराइच मोनिका रानी को मामले की जांच के आदेश दिए हैं। उन्होंने प्रार्थना-पत्र और संलग्न पात्रता सूची का अवलोकन कर जल्द से जल्द जांच पूरी कर संबंधित अधिकारी एवं ग्राम प्रधान के खिलाफ आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। साथ ही, प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत पात्र लाभार्थी शिव नरायन को नियमानुसार आवास सुविधा प्रदान करने की भी बात कही है। आयुक्त ने जिलाधिकारी बहराइच से इस प्रकरण की जांच कर शीघ्र रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिये ताकि दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जा सके। तथा पात्र व्यक्ति को उसका लाभ मिल सके।

Hindi News / Bahraich / Bahraich News: आयुक्त ने प्रकरण को माना गंभीर डीएम बहराइच को जांच के आदेश, जाने पूरा मामला

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.