bell-icon-header
बहराइच

Bahraich News: सीएम योगी आज बहराइच जिले का करेंगे दौरा, भेड़िया प्रभावित गांवों में लोगों से करेंगे संवाद

Bahraich News: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बहराइच जिले का आज दौरा करेंगे। इस दौरान सीएम योगी भेड़िया प्रभावित परिवार से बातचीत करेंगे। उनके आगमन को लेकर प्रशासन ने तैयारी पूरी कर ली है।

बहराइचSep 15, 2024 / 10:30 am

Mahendra Tiwari

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ

Bahraich News: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज एक दिवसीय बहराइच का दौरा करेंगे। मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर प्रशासन ने तैयारियां पूरी कर ली। मुख्यमंत्री महसी क्षेत्र में भेड़िया प्रभावित गांव का दौरा कर भेड़िया प्रभावित परिवार से बातचीत करेंगे।
Bahraich News: सीएम योगी रविवार को बहराइच जिले के महसी इलाके में भेड़िया प्रवभावित क्षेत्र सिसैय्या चूणामणि गाँव में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगे। इस दौरान भेड़िये के हमले में मृतक लोगों के परिजनों से मुलाकात कर उनका हालचाल जानेंगे। सीएम योगी आदित्यनाथ दोपहर 3 बजकर 30 मिनट पर सिसैय्या चूणामणि गाँव पहुचेंगे। वहां 1 घंटा रहेंगे इसके बाद दोपहर 4 बजकर 30 मिनट पर लखनऊ के लिए रवाना हो जाएंगे।

बहराइच में 7 माह से चल रहा भेड़िया का आतंक अब तक बच्चों समेत 10 लोगों की मौत, सैकड़ो घायल

बहराइच जिले में भेड़िए का आतंक बीते 4 मार्च से चल रहा है। वन विभाग ने अब तक करीब 5 भेड़िया को पकड़ चुका है। भेड़िया के आतंक से बहराइच के करीब चार दर्जन गांवों में लोग आज भी दहशत के माहौल में रह रहे हैं। हालांकि शासन से लेकर प्रशासन तक भेड़िया के आतंक को देखते हुए काफी संवेदनशील है। ग्रामीणों की सुरक्षा के लिए वन विभाग के अलावा प्रशासन के अधिकारी पुलिस और पीएसी के जवान लगातार अभियान चलाकर हिंसक जीव के आक्रमण को रोकने का पूरा प्रयास कर रहे हैं। लेकिन इन सारी व्यवस्थाओं के बावजूद मासूम बच्चों समेत 10 लोग असमय काल के गाल में समा गए।

बहराइच की तीन तहसीलों में बाढ़, कुछ गांव में चल रही नाव

बहराइच में इस समय भेड़िया के आतंक के साथ नेपाल के पहाड़ों से पानी छोड़े जाने के बाद जिले की तीन तहसीलें बाढ़ से प्रभावित हुई हैं। इनमें सबसे अधिक मोतीपुर तहसील के गांव प्रभावित हुए हैं।

संबंधित विषय:

Hindi News / Bahraich / Bahraich News: सीएम योगी आज बहराइच जिले का करेंगे दौरा, भेड़िया प्रभावित गांवों में लोगों से करेंगे संवाद

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.