scriptबहराइच नहर में नहाते समय चार बच्चों की डूब कर मौत, गांव में मचा कोहराम, दो सगी बहनें भी शामिल | Bahraich news | Patrika News
बहराइच

बहराइच नहर में नहाते समय चार बच्चों की डूब कर मौत, गांव में मचा कोहराम, दो सगी बहनें भी शामिल

बहराइच जिले में एक दर्दनाक हादसा हो गया। गर्मी से व्याकुल चार बच्चे नहर में नहाने गए थे। एक बच्चा डूबने लगा उसको बचाने के चक्कर में चार बच्चों की डूब कर मौत हो गई। ऐसा अंदाजा लगाया जा रहा है।

बहराइचMay 01, 2024 / 11:05 pm

Mahendra Tiwari

Bahraich news

घटनास्थल पर मौजूद पुलिस और प्रशासन के अधिकारी

बहराइच जिले के नानपारा कोतवाली के गांव गिरधरपुर में दर्दनाक हादसा हो गया। एक ही गांव के दो बालक और दो मासूम बालिकाएं नहर में स्नान करते समय डूब गए। जिससे चार बच्चों की मौत हो गई है। एक बालिका के शव को कड़ी मशक्कत के बाद निकला गया है। बच्चों के डूबने की सूचना मिलते ही संबंधित थाने के पुलिस एसडीएम और पुलिस के अधिकारी मौके पर पहुंच गए। ग्रामीण और पुलिसकर्मियों की मदद से बच्चों के शव को बाहर निकला गया।
बहराइच जिले के नानपारा कोतवाली के गांव गिरधरपुर के पास नहर पड़ती है। इस समय नहर में पानी आ गया है। गर्मी से व्याकुल बच्चे नहर में नहाने गए थे। इनमें गांव की रहने वाली आंचल 12 वर्ष पुत्री शोभाराम चोइनी (10) श्रवण, राहुल (13) पुत्र सागर और माही (14) पुत्र सदबरन स्नान करने गए थे। इसी दौरान स्नान करते समय पैर फिसलने से एक बच्चा डूबने लगा उसको बचाने के चक्कर में सभी बच्चे पानी में डूब गए। कुछ देर बाद परिवार के लोगों ने खोजबीन शुरू की तो नहर के निकट कपड़े और चप्पल मिले। जिस पर सभी ने नहर में खोजबीन शुरू की। पुलिस और ग्रामीणों की मदद से नहर से सभी बच्चों के शव को बरामद किया गया।

हादसे की जानकारी होने पर एसडीएम सीओ और कोतवाल आरके सिंह, तहसीलदार गांव पहुंचे। सभी ने जांच कर बयान दर्ज किया। नानपारा कोतवाल ने बताया कि सभी बालकों के शव को बरामद कर लिया गया है पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है। पुलिस अन्य विधिक कार्रवाई कर रही है।

Home / Bahraich / बहराइच नहर में नहाते समय चार बच्चों की डूब कर मौत, गांव में मचा कोहराम, दो सगी बहनें भी शामिल

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो