scriptदूदू जिले के साली ग्राम में भव्य जलझूलनी एकादशी का आयोजन | grand Jal jhulni Ekadashi was organized in Sali village of Dudu district | Patrika News
बगरू

दूदू जिले के साली ग्राम में भव्य जलझूलनी एकादशी का आयोजन

Jal jhulni Ekadashi: दूदू जिले के साली ग्राम स्थित गोविंद सागर तालाब पर इस वर्ष जलझूलनी एकादशी का आयोजन अत्यंत भव्यता और श्रद्धा से मनाया गया।

बगरूSep 15, 2024 / 02:33 pm

Shaitan Prajapat

Jal jhulni Ekadashi: दूदू जिले के साली ग्राम स्थित गोविंद सागर तालाब पर इस वर्ष जलझूलनी एकादशी का आयोजन अत्यंत भव्यता और श्रद्धा से मनाया गया। इस अवसर पर भगवान राधे गोविंद, बांके बिहारी, सीताराम जी, और वराह अवतार भगवान की सजी-धजी अलौकिक झांकियों ने इस वर्ष पूर्ण भरे तालाब के पवित्र जल में जल विहार किया। यह अद्भुत नजारा श्रद्धालुओं के लिए आध्यात्मिक आनंद का स्रोत बना।
Jal jhulni Ekadashi

विभिन्न घाटों से गुजरी सजी-धजी अलौकिक झांकियां

प्रदेशभर में साली ग्राम का यह आयोजन अपनी विशिष्टता के लिए प्रसिद्ध है, जहाँ झांकियों को पानी में डोलाने की परंपरा का निर्वहन किया जाता है। भक्तजन स्वयं तैरते हुए झांकियों को अपने हाथों से खींचकर तालाब के बीच स्थित टापू पर ले जाते हैं, जहाँ विधिवत पूजा की जाती है। इसके पश्चात झांकियां विभिन्न घाटों से होकर पुनः गोविंद घाट पर वापस लाई जाती हैं, जहाँ भव्य आरती का आयोजन होता है।
Jal jhulni Ekadashi
यह भी पढ़ें

ARVIND KEJRIWAL RESIGNS: केजरीवाल ने अचानक छोड़ी सीएम की कुर्सी, दो दिन बाद देंगे इस्तीफा, बताई ये बड़ी वजह


हजारों श्रद्धालुओं ने लिया दिव्य आयोजन का आनंद

हजारों की संख्या में आस-पड़ोस के गांवों और दूर-दराज से आए श्रद्धालुओं ने इस दिव्य आयोजन का आनंद लिया और भगवान की झांकियों के जल विहार के दर्शन कर अपने जीवन को धन्य किया। तालाब के किनारे की गई पूजा, भक्ति संगीत, शंखनाद और घंटियों की मधुर ध्वनि ने इस धार्मिक कार्यक्रम को अत्यंत पवित्र और भव्य बना दिया।

Hindi News/ Bagru / दूदू जिले के साली ग्राम में भव्य जलझूलनी एकादशी का आयोजन

ट्रेंडिंग वीडियो