बागपत

Baghpat: प्लाईवुड के नीचे छिपाकर बिहार ले जाई जा रही थी 1223 पेटी शराब, एक करोड़ रुपये है कीमत

Highlights

औद्योगिक क्षेत्र पुलिस चौकी के पास से पकड़ी गई शराब
छपरौली रोड से भी पकड़ी गई 40 पेटी हरियाणा मार्का शराब
एक साल में 9 करोड़ से ज्‍यादा की अवैध शराब जब्‍त

बागपतJan 29, 2020 / 04:45 pm

sharad asthana

बागपत। बड़ौत पुलिस (Baraut Police) ने मंगलवार (Tuesday) को सुबह औद्योगिक क्षेत्र पुलिस चौकी के पास से चेकिंग के दौरान 1223 पेटी चंड़ीगढ़ (Chandigarh) मार्का अवैध शराब पकड़ी है। तस्कर शराब की पेटी ट्रक में प्लाईवुड के नीचे छिपाकर बिहार (Bihar) ले जा रहा था। पुलिस ने शराब तस्कर को गिरफ्तार कर लिया है। इसके अलावा पुलिस ने छपरौली रोड पर चौधरी चरण सिंह इंस्टीट्यूट (Chaudhary Charana Singh Institute) के पास से एक कार से 40 पेटी हरियाणा मार्का शराब पकड़ी है। शराब तस्‍कर भागने में सफल रहा। पुलिस के अनुसार, पकड़ी गई शराब की कीमत एक करोड़ रुपये से अधिक है।
यह भी पढ़ें

मेरठ से लापता किशोरी दिल्ली के Shaheen Bagh में धरने पर बैठी मिली

दस टायरा ट्रक से बरामद हुई शराब

एसपी (SP) प्रताप गोपेंद्र ने बताया कि बड़ौत पुलिस ने मुख्बिर की सूचना पर मंगलवार सुबह करीब 9.30 बजे औद्योगिक क्षेत्र पुलिस चौकी के पास एक दस टायरा ट्रक को रोका। उसमें से अवैध रूप से बिहार ले जाई जा रही 1223 पेटी चंडीगढ़ मार्का अंग्रेजी शराब पकड़ी है। यह प्लाईवुड की प्लाई के नीचे छिपाकर ले जाई जा रही थी। पुलिस ने आरोपी शराब तस्कर आकाश को गिरफ्तार किया है। वह अलीगढ़ के गांव केसरी का रहने वाला है। वह चंडीगढ़ से शराब लेकर बिहार के सिवान जा रहा था। उन्‍होंने कहा कि पुलिस एक वर्ष में अब तक नौ करोड़ रुपये से अधिक की अवैध शराब पकड़ चुकी है।

Hindi News / Bagpat / Baghpat: प्लाईवुड के नीचे छिपाकर बिहार ले जाई जा रही थी 1223 पेटी शराब, एक करोड़ रुपये है कीमत

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.