बड़वानी

विकास कपीस शहर कोतवाली और प्रभारी शंकर सिंह रघुवंशी होंगे थाना वरला प्रभारी

सात निरीक्षक सहित 2 एसआई के कार्यस्थल बदले, अजाक टीआई को यातायात को अतिरिक्त प्रभाव, विकास कपीस शहर कोतवाली और प्रभारी शंकर सिंह रघुवंशी होंगे थाना वरला प्रभारी

बड़वानीNov 05, 2022 / 08:08 pm

harinath dwivedi

Change of in-charges of five police stations of Barwani district

बड़वानी. आगामी नगर निकाय व विधानसभा चुनावों के पूर्व ही जिले में पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल हुआ हैं। एसपी दीपक कुमार शुक्ला ने शनिवार को दो आदेश जारी किए हैं। इसमें प्रथम आदेश में जिले के पांच थानों के प्रभारियों में स्थान बदले हैं। वहीं एक थानेदार को पुलिस लाइन भेजा है। वहीं एक अन्य आदेश में यातायात प्रभारी को भी लाइन भेजते हुए हैं, उनकी जगह अजाक थाना प्रभारी को यातायात का भी अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया हैं।
एसपी के आदेश का असर थाना प्रभारियों के साथ दो एसआई पर भी पड़ा हैं। सिलावद थाने की कमान संभाल रहे एसआई की बड़वानी कोतवाली में फिर वापसी हुई हैं। वहीं बड़वानी कोतवाली के एक एसआई को सिलावद थाना सौंपा गया हैं। बता दें कि गत वर्ष नवंबर माह में पंचायत चुनावों के पूर्व जिलेभर के थानों में बड़े बदलाव हुए थे। उसके बाद अब एक वर्ष बाद फिर बड़ा बदलाव हुआ हैं। वहीं दो दिन पूर्व भी एसपी ने 49 पुलिस आरक्षकों व प्रधान आरक्षकों के कार्य स्थान बदलने के आदेश जारी किए थे।
विकास कपिस बड़वानी, तो अंजड़ प्रभारी लाइन
बता दें कि जिला मुख्यालय स्थित कोतवाली पर पिछले वर्ष नवंबर माह में शंकरसिंह रघुवंशी तैनात किए गए थे। उनको वरला थाने का प्रभार सौंपा गया हैं। वहीं सेंधवा ग्रामीण थाना प्रभारी विकास कपिस को बड़वानी भेजा गया हैं। वहीं पुलिस कंट्रोल रुम प्रभार देख रहे निरीक्षक बलदेवसिंह मुजाल्दा अंजड़ भेजे गए हैं, तो अंजड़ थाना प्रभारी सोनू शितोले को बड़वानी लाइन भेजा गया हैं।
पुलिस विभाग में इस तरह हुआ बदलाव
नाम व पद- वर्तमान कार्य क्षेत्र- नवीन कार्यस्थापना
निरीक्षक बलदेवसिंह मुजाल्दा- पुलिस कंट्रोल रुम बड़वानी- अंजड़ थाना प्रभारी
निरीक्षक विनय आर्य- थाना प्रभारी निवाली- जुलवानिया थाना प्रभारी
निरीक्षक तारा मंडलोई- जुलवानिया थाना प्रभारी- निवाली थाना प्रभारी
का.निरीक्षक एसएस रघुवंशी- बड़वानी कोतवाली प्रभारी- वरला थाना प्रभारी
का. निरीक्षक सोनू शितोले- अंजड़ थाना प्रभारी- रक्षित केंद्र बड़वानी
का.निरीक्षक विकास कपिस- सेंधवा ग्रामीण थाना प्रभारी- बड़वानी शहर कोतवाली
का.अनोखसिंह सिंदिया- सेंधवा ग्रामीण थाना- सेंधवा ग्रामीण प्रभारी
उपनिरीक्षक वीरबहादुरसिंह- बड़वानी थाना- थाना प्रभारी सिलावद
उपनिरीक्षक विजय रावत- थाना प्रभारी सिलावद- बड़वानी कोतवाली

Hindi News / Badwani / विकास कपीस शहर कोतवाली और प्रभारी शंकर सिंह रघुवंशी होंगे थाना वरला प्रभारी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.