bell-icon-header
बड़वानी

आर्यिका रत्न विज्ञान मति माता सहित 13 आर्यिका माता का बावनगजा सिद्ध क्षेत्र में हुआ मंगल प्रवेश

-वार्षिक मेले में प्रदान करेंगी सानिध्य, वार्षिक मेला आज से, आर्यिका रत्न विज्ञान मति माता सहित 13 आर्यिका माता का बावनगजा सिद्ध क्षेत्र में हुआ मंगल प्रवेश

बड़वानीFeb 06, 2024 / 07:13 pm

harinath dwivedi

Aryika Ratna Vigyan Mati Mata’s auspicious entry

ऑनलाइन खबर : विशाल यादव…
बड़वानी। विश्व प्रसिद्ध जैन तीर्थ सिद्ध क्षेत्र बावनगजा पर मंगलवार शाम 5.40 मिनिट पर मंगल प्रवेश हुआ। माताजी और संघ ने बड़वानी से विहार कर पाŸवगिरी तीर्थ के दर्शन करते हुए बावनगजा प्रवेश किया। जहां पर ट्रस्ट कमेटी के अध्यक्ष विनोद दोशी, कार्याध्यक्ष शेखर पाटनी, मेला संयोजक निलेश रांवका, जितेंद्र जैन, धर्मंद्र जैन, मनीष जैन, चक्रेश पहाडिय़ा, बरखा बडज़ातिया ने माता के संघ की आगवानी की।
पूरे निमाड़ के युवा, महिला-पुरुष आदि उपस्थित थे। माताजी के सानिध्य में बुधवार से वार्षिक मेले के कार्यक्रम संपन्न होंगे। जिसमें बुधवार को माताजी संघ पहाड़ की वंदना करेगा। दोपहर को माताजी के सानिध्य में विधान होगा। रात्रि में निमाड़ महिला मंडल की ओर से सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित होगा। माताजी के संघ में आदित्य मति, पवित्र मति, गरिमा मति, संभव मति, वरद मति, शरद मति, चरण मति, करण मति, शरण मति, सुवीर मति, सुयश मति, उदित मति और रजत मति माताजी संघ में है मीडिया प्रभारी मनीष जैन ने बताया की क्षेत्र पर यात्रियों का आना प्रारंभ हो। गया है। ट्रस्ट कमेटी अध्यक्ष विनोद दोशी और मेला कमेटी संयोजक ने सभी निमाड़-मालवा और देश भर के समाज जन से इस आयोजन में शामिल होने का आह्वान किया।

Hindi News / Badwani / आर्यिका रत्न विज्ञान मति माता सहित 13 आर्यिका माता का बावनगजा सिद्ध क्षेत्र में हुआ मंगल प्रवेश

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.