bell-icon-header
आजमगढ़

पश्चिमी विक्षोभ ने लौटा दी ठंड, मौसम विभाग का अलर्ट, पूरे पूर्वांचल में ठंड का तांडव

Weather Apdate: पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से पिछले 24 घंटों के आजमगढ़, वाराणसी समेत प्रदेश में अनेक स्थानों पर वर्षा हुई| इसके कारण आज प्रदेश के ज्यादातर हिस्सों में जहां न्यूनतम तापमान में प्रभावी वृद्धि दर्ज की गई वहीं अधिकतम तापमान में उल्लेखनीय गिरावट दर्ज की गई|

आजमगढ़Feb 05, 2024 / 07:50 am

Abhishek Singh

मौसम की खबर

Cold Day: पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से पिछले 24 घंटों के दौरान राजधानी लखनऊ समेत प्रदेश में अनेक स्थानों पर वर्षा हुई। जिसके कारण आजमगढ़ मऊ बलिया और वाराणसी क्षेत्र में न्यूनतम तापमान में प्रभावी वृद्धि दर्ज की गई वहीं अधिकतम तापमान में उल्लेखनीय गिरावट दर्ज की गई|
जाती हुई ठंड बारिश के कारण एक बार फिर से लौट आई है। दो दिनों से हो रही अच्छी धूप से मौसम साफ था और कोहरे का असर काफी कम हुआ था। तापमान में भी 2 से लेकर 3 डिग्री की बढ़ोत्तरी हुई थी। परंतु पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता से पूरे उत्तर प्रदेश में हल्की से लेकर तेज बारिश होने की संभावना नजर आ रही। बात करें आजमगढ़ मंडल के तीनों जिलों की तो यहां आसमान पर मध्यम से लेकर घने बादल छाए हुए है और सोमवार की सुबह से ही हल्की बारिश शुरू हो गई है। पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से यहां पर गरज और चमक के साथ तेज बारिश हो सकती है। तेज हवाएं चलने से मौसम में सर्दी बरकरार रहेगी। अनुमान जताया जा रहा की 7 तारीख के बाद से ही मौसम सामान्य हो पाएगा।

Hindi News / Azamgarh / पश्चिमी विक्षोभ ने लौटा दी ठंड, मौसम विभाग का अलर्ट, पूरे पूर्वांचल में ठंड का तांडव

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.