bell-icon-header
आजमगढ़

Weather Alert: आजमगढ़ क्षेत्र में हिट वेब का ख़तरा, घर से बाहर निकलते समय रहें सावधान

गर्मी के मौसम जनजीवन बेहाल है। हालात यह कि तपन में घर से निकलना बेहाल हो गया है।

आजमगढ़Jun 08, 2024 / 08:38 am

Abhishek Singh

पूरे उत्तर प्रदेश में इस समय गर्मी जोरों पर है। पारा 45 डिग्री से ऊपर चल रहा। गर्मी से जन जीवन बेहाल है। सुबह 9 बजे के बाद घर से बाहर निकलना भी मुश्किल हो रहा। आईएमडी की मानें तो अभी कुछ दिनों तक ये मौसम बना रहेगा। मौसम विभाग के अनुसार मऊ,आजमगढ़ और बलिया में दो दिनों पहले हुई बारिश से सुहावना हुआ मौसम अब खत्म होने वाला है। पुनः हीट वेव का दौर चालू हो जायेगा।

मौसम में तल्खी और उमस बनी रहेगी।तापमान 45 डिग्री तक जा सकता है।इसके साथ ही पछुआ हवाओं के चलने से मौसम का मिजाज गर्म रहेगा।उमस बरकरार रहने से लोगों में बेचैनी बनी रहेगी।
पुनः 16 जून से मानसून की उत्तर प्रदेश एंट्री होने से मौसम खुशनुमा होगा।

इस बीच डॉक्टरों की सलाह है कि घर से बाहर निकलने में सावधानी बरतने की जरूरत है। जब भी घर से बाहर निकलें भरपूर मात्रा में पानी पी कर ही निकलें। इसके अलावा 10 से 4 बजे तक घर से बाहर निकलने से परहेज करें। निकलना बहुत जरूरी हो तो गमछा और छाता ले कर ही बाहर निकलें। समय समय पर ओ आर एस का घोल लेते रहें।

संबंधित विषय:

Hindi News / Azamgarh / Weather Alert: आजमगढ़ क्षेत्र में हिट वेब का ख़तरा, घर से बाहर निकलते समय रहें सावधान

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.