scriptपुलिस अधीक्षक ने 12 बदमाशों को बनाया इनामिया अपराधी, जानिए कौन कौन शामिल | Superintendent of Police made 12 miscreants criminals with high reward | Patrika News
आजमगढ़

पुलिस अधीक्षक ने 12 बदमाशों को बनाया इनामिया अपराधी, जानिए कौन कौन शामिल

आजमगढ़ जनपद में अपराधियों के खिलाफ पुलिस अधीक्षक ने एक बार पुनः एक्शन लिया है। पुलिस अधीक्षक ने विभिन्न मामलों में फरार चल रहे दर्जन भर बदमाशों को इनामिया अपराधी बना दिया है। एसपी ने 6 अपराधियों पर 25 – 25 हजार तो अन्य 6 पर 15 15 हजार का इनाम घोषित किया है।

आजमगढ़Oct 30, 2023 / 04:15 pm

Abhishek Singh

spazm.jpg

पुलिस अधीक्षक ने 12 बदमाशों को बनाया इनामिया अपराधी,

आजमगढ़ जनपद में अपराधियों के खिलाफ पुलिस अधीक्षक ने एक बार पुनः एक्शन लिया है। पुलिस अधीक्षक ने विभिन्न मामलों में फरार चल रहे दर्जन भर बदमाशों को इनामिया अपराधी बना दिया है। एसपी ने 6 अपराधियों पर 25 – 25 हजार तो अन्य 6 पर 15 15 हजार का इनाम घोषित किया है।
आजमगढ़ पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य के अनुसार गैंगस्टर एक्ट व हत्या के अलग-अलग मुकदमें में वांछित/फरार 12 अभियुक्तों पर इनाम घोषित किया गया है। इनमे थाना कोतवाली पर गैंगेस्टर एक्ट में वांछित राकेश मल्लाह उर्फ गुड्डू साहनी, रवि निषाद निवासी राहुल नगर मडया, फूलपुर कोतवाली पर गैंगस्टर एक्ट में वांछित/फरार रमेश यादव निवासी अमरेथू, दीदारगंज थाना पर गैंगेस्टर एक्ट में वांछित/फरार अभियुक्त श्याम बचन उर्फ अन्तू निवासी आरार थाना गम्भीरपुर, मेहनाजपुर थाना पर वांछित/फरार चल रहें योगेश यादव निवासी रामपुर जमीन पाल्हन व सुधीर यादव निवासी भद्रसेन थाना सादात जनपद गाजीपुर।

25-25 हज़ार का इनाम घोषित किया गया है। वही मोहम्मद सलीम नट, मोहम्मद अली पुत्र जलील अहमद निवासी मोहम्मदपुर बाबूपुर थाना कोपागंज जनपद मऊ, संदीप गुप्ता उर्फ आशीष गुप्ता निवासी करीमाबाद थाना कोपागंज जनपद मऊ, कलीम, तबरेज निवासी मुडियार थाना कोतवाली फूलपुर, अनीस निवासी नौहरा थाना दीदारगंज पर 15-15 हज़ार का इनाम घोषित किया गया।

Hindi News/ Azamgarh / पुलिस अधीक्षक ने 12 बदमाशों को बनाया इनामिया अपराधी, जानिए कौन कौन शामिल

ट्रेंडिंग वीडियो