bell-icon-header
आजमगढ़

जिला पंचायत चुनाव में हार के बाद बौखलाई बीजेपी कर रही सत्ता का दुरुपयोग: डा. संग्राम

ब्लाक प्रमुख चुनाव में निष्पक्षता पर सवाल उठाते हुए सपा विधायकों ने बीजेपी सरकार पर जिला पंचायत चुनाव में हार के बाद बैखलाहट में सत्ता के दुरुपयोग का आरोप लगाया और दावा किया कि सरकार कुछ भी करले लेकिन उनकी पार्टी आजमगढ़ जीतकर रहेगी।

आजमगढ़Jul 09, 2021 / 09:16 pm

रफतउद्दीन फरीद

सपा विधायक डा. संग्राम यादव व अन्य

पत्रिका न्यूज नेटवर्क
आजमगढ़. अखिलेश के संसदीय क्षेत्र आजमगढ़ में ब्लाक प्रमुख चुनाव की सुचिता पर लगातार सवाल उठ रहे है। पूरी समाजवादी पार्टी ने सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। भाजपा पर चुनाव में सत्ता के दुरुपोग का आरोप लगाया जा रहा है। शुक्रवार को सपा विधायकों ने यहां तक कह दिया कि भाजपा जिला पंचायत चुनाव में हार की खीझ मिटाने के लिए विपक्ष को परेशान कर रही है।

सपा विधायक दुर्गा प्रसाद यादव, डा. संग्राम यादव व नफीस अहमद शुक्रवार को एक साथ मीडिया से रूबरू हुए। उक्त लोगों ने कहा कि भाजपा की आजमगढ़ में बुरी पराजय हुई, जिससे पूरे देश में संदेश गया कि आजमगढ़ में सपा बेहद मजबूत है। इससे बौखलायी योगी सरकार ने जनपद के कुछ ब्लाकों को टारगेट पर रखा है और ऐन-केन प्रकारेण किसी भी स्तर पर जाकर अधिकारियों की मदद से भाजपा ब्लाक प्रमुख पद पर जबरन कब्जा चाहती है।

आजमगढ़ के अतरौलिया, कोयलसा, रानी की सराय ब्लाक चुनाव की निष्पक्षता पर सवाल उठाते हुए कहा कि अतरौलिया में गुरुवार को लोकतंत्र का गला घोंटने का काम किया गया। ब्लाक प्रमुख प्रत्याशी चन्द्रशेखर यादव ने शांतिपूर्ण तरीके से नामांकन किया और उनके साथ खड़े बीडीसी सदस्य जो कि निरक्षर थे उनके साथ गाइडलाइन के अनुसार रक्त सहयोगी साक्षर सहयोगी थे। उन्होंने सहायक चुनाव अधिकारी संजय सिंह के समक्ष आवेदन किया जिसकी रिसिविंग भी मिल गयी लेकिन भाजपा ने देखा कि उनके समर्थक कम है इसके बाद वह बौखला गयी।

अचानक ऊपर से आये किसी के आदेश के बाद अधिकारी दबाव में आ गये और मनमानी शुरू कर दी। इस सीट पर दशकों से सपा का परचम लहरता आया है लेकिन कुछ भाजपा नेताओं के कहने पर प्रशासन अविवेक निर्णय लेने लगा हैं। संग्राम यादव ने आरोप लगाया कि भाजपा के राइफल धारी कुछ नेताओं ने निर्वाचन अधिकारी को डराया धमकाया और डांटा जिसके बाद मैंने उक्त प्रकरण की शिकायत डीएम, एसपी से किया लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई।

अधिकारियों ने निष्पक्ष होने की बात की सीडीओ ने पूरे प्रकरण को संज्ञान में लेने का आश्वासन भी दिया लेकिन दबाव में अधिकारी असहज है। जिस निर्वाचन अधिकारी की तैनाती डीएम ने खुद किया आज उसी अधिकारी को पद से हटाने के लिए खुद आयोग को पत्र लिखने के बाद मामले से पल्ला झाड़ रहे हैं। हालत यह है कि लगातार सुबह-शाम बीडीसी सदस्यों के लिए छापेमारी की कार्यवाही की जा रही है। चन्द्रेशखर यादव के प्रस्तावक के घर कानूनगो-लेखपाल पहुंच गये और उनके घर को बंजर भूमि पर बताते हुए नापने आदि की धमकी दी गयी।

उन्होंने कहा कि कोयलसा में रात में छापेमारी की जा रही है। एसओ ने एक बीडीसी को उठाकर शराब व्यापारी संतोष यादव जो कि भाजपा का ब्लाक प्रमुख का उम्मीदवार है उन्हें ले जाकर सुर्पुद कर दिया। इस आराजकता को लेकर राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने तंज भी कसा है कि डीएम एसपी चुनाव लड़ रहे है। कल चुनाव है इसको लेकर सपा ने पहले भी अवगत कराया है कि 2010 में अतरौलिया में घटना हो चुकी है, उस समय गोली भी चली थी। संग्राम यादव ने कहा कि रात कितनी भी घनी हो, अंधेरा कितना भी घना हो सुबह जरूर होगी। अतरौलिया, कोयलसा, रानी की सराय, अहरौला ब्लाक पर सपा के प्रत्याशी की जीत होगी। पूर्व मंत्री दुर्गा प्रसाद यादव ने कहा कि लोकतंत्र का गला घोटंने वाली भाजपा सत्ता के नशे में चूर है जिसके कारण वह जनता की नजरों में गिर चुकी है। आगामी चुनाव में ऐसी सरकार को जनता उखाड़ फेंकने का काम करेगी।

BY Ran vijay singh

Hindi News / Azamgarh / जिला पंचायत चुनाव में हार के बाद बौखलाई बीजेपी कर रही सत्ता का दुरुपयोग: डा. संग्राम

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.