आजमगढ़

Azamgarh News: BSP ने तीसरी बार बदला हाथी का महावत, मायावती ने आजमगढ़ को बनाया चुनावी प्रयोगशाला

UP News: आजमगढ़ लोकसभा सीट से बसपा ने एक बार फिर से उम्मीदवार बदल दिया है।

आजमगढ़May 03, 2024 / 06:00 pm

Aman Kumar Pandey

Lok Sabha Election 2024: कभी बसपा के गढ़ माने जाने वाले आजमगढ़ में पार्टी मुखिया मायावती ने आजमगढ़ लोकसभा सीट से तीसरी बार कैंडिडेट बदलते हुए मशहूद अहमद को हाथी का नया महावत बनाया है। वह इससे पहले घोषित बसपा प्रत्याशी शबीहा अंसारी के पति हैं, जबकि सबसे पहले पार्टी प्रत्याशी बनाए गए भीम राजभर सलेमपुर लोकसभा सीट से मैदाम में है। 

आजमगढ़ को मायावती ने बनाया चुनावी प्रयोगशाला

आजमगढ़ लोकसभा सीट को प्रयोगशाला बनाए जाने को लेकर न सिर्फ पार्टी कार्यकर्ता बल्कि बीजेपी और समाजवादी पार्टी भी हैरत में है। जिस आजमगढ़ की सीट पर पूरे प्रदेश की नजर लगी हुई है वहां की चुनावी गणित ‘हाथी’ उलझाए हुए है।
यह भी पढ़ें

Weather Forecast in UP:‌ यूपी में 4 से 7 मई के बीच बारिश होने की संभावना, 40 की रफ्तार से चलेंगी हवा

BSP के प्रत्याशी सपा में हुए शामिल

2024 के लोकसभा चुनाव से पहले बसपा के उम्मीदवार रहे शाह आलम उर्फ गुड्डू जमाली के समाजवादी पार्टी में चले जाने बाद से BSP को आजमगढ़ में प्रत्याशी चयन को लेकर काफी कसरत करनी पड़ी है। प्रत्याशियों की घोषित चौथी लिस्ट में पूर्व प्रदेश अध्यक्ष रहे भीम राजभर को आजमगढ़ लोकसभा सीट से उम्मीदवार बनाया गया था। इसके 12 दिन बाद 24 अप्रैल को भीम राजभर को आजमगढ़ से सलेमपुर लोकसभा सीट पर उतार दिया गया। 

बसपा ने शबीहा अंसारी को बनाया उम्मीदवार 

28 अप्रैल को BSP की नौवीं लिस्ट में शबीहा अंसारी को प्रत्याशी बनाया गया। अब फिर से बदलाव हुआ तो तरह-तरह के कयास लगाए जाने लगे और चर्चाएं होने लगीं। बसपा उम्मीदवार मशहुद अहमद नामांकल करने के लिए दो सेट पर्चा भी खरीद चुके हैं।
यह भी पढ़ें। POCSO Case: बलात्कार का आरोपी पीड़िता से करेगा शादी, इलाहाबाद हाई कोर्ट ने दी अंतरिम जमानत, जानें क्या है पूरा मामला ?

संबंधित विषय:

Hindi News / Azamgarh / Azamgarh News: BSP ने तीसरी बार बदला हाथी का महावत, मायावती ने आजमगढ़ को बनाया चुनावी प्रयोगशाला

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.