bell-icon-header
आजमगढ़

Azamgarh News: पुलिस भर्ती परीक्षा को लेकर उमड़ी भीड़, प्रशासन हुआ चौकन्ना, प्रत्येक पाली में 5112 अभ्यर्थी होंगे शामिल

up police exam: आजमगढ़ में 11 केंद्रों पर शुक्रवार से पुलिस भर्ती परीक्षा कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच शुरू हो गई। यह परीक्षा दो पालियों में शुक्रवार के साथ ही 24 व 25 अगस्त के अलावा 30 और 31 अगस्त को संपन्न कराई जाएगी। प्रत्येक पाली में 5112 कैंडिडेट निर्धारित हैं। परीक्षा 10 से 12 […]

आजमगढ़Aug 23, 2024 / 11:18 am

Abhishek Singh

up police exam: आजमगढ़ में 11 केंद्रों पर शुक्रवार से पुलिस भर्ती परीक्षा कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच शुरू हो गई। यह परीक्षा दो पालियों में शुक्रवार के साथ ही 24 व 25 अगस्त के अलावा 30 और 31 अगस्त को संपन्न कराई जाएगी। प्रत्येक पाली में 5112 कैंडिडेट निर्धारित हैं। परीक्षा 10 से 12 बजे व 3 से 5 बजे दो पालियों में संपन्न कराई जाएगी। नागरिक पुलिस भर्ती परीक्षा को शांतिपूर्ण व शुचिता पूर्ण तरीके संपन्न करने के लिए प्रशासन व पुलिस पूरी तरीके से चौकस दिखाई दे रहा। पुलिस व प्रशासन के अधिकारीगण लगातार चक्रमण करते दिखाई दे रहे। परीक्षा केंद्रों के आसपास सुबह से ही रूट डायवर्जन कर दिया गया है। सभी केंद्रों पर स्टेटिक मजिस्ट्रेट व सेक्टर मजिस्ट्रेट की तैनाती है। अपर पुलिस अधीक्षक नगर शैलेन्द्र लाल शिब्ली नेशनल पीजी कॉलेज समेत अन्य केंद्रों पर निरीक्षण किए। परीक्षा केंद्र और गेट पर CO, इंस्पेक्टर, सब इंस्पेक्टर व आरक्षी आने वाले अभ्यर्थियों के प्रवेश पत्र की जांच कर रहे हैं। पीएसी की भी तैनाती की गई है। परीक्षा केंद्रों को सीसीटीवी कैमरों से कमांड सेंटर के माध्यम से मॉनिटर किया जा रहा है। एग्जामिनेशन हॉल में भी वेरीफिकेशन किया जाएगा। सभी अभ्यर्थियों के एडमिट कार्ड में इस संबंध में निर्देश दे दिए गए हैं। आजमगढ़ के 11 केंद्रों में डीएवी इंटर कालेज, डीएवी डिग्री कॉलेज जीजीआईसी, एसकेपी इंटर कॉलेज, शिब्ली नेशनल पीजी कॉलेज, शिब्ली इंटर कॉलेज में दो केंद्र, गांधी गुरुकुल इंटर कॉलेज भंवरनाथ, श्री दुर्गा जी पीजी कॉलेज चंडेश्वर, पॉलीटेक्निक कॉलेज हर्रा की चुंगी, अग्रसेन इंटर व डिग्री कॉलेज शामिल हैं।

संबंधित विषय:

Hindi News / Azamgarh / Azamgarh News: पुलिस भर्ती परीक्षा को लेकर उमड़ी भीड़, प्रशासन हुआ चौकन्ना, प्रत्येक पाली में 5112 अभ्यर्थी होंगे शामिल

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.