अजय राय ने क्या कहा ?
उत्तर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय ने कहा, “हम उपचुनाव (मिल्कीपुर) नहीं लड़ेंगे। हम 2027 (विधानसभा चुनाव) की तैयारी कर रहे हैं। हमने पार्टी की सभी राज्य कार्यसमितियों को भंग कर दिया है और अब 2027 की तैयारी कर रहे हैं। मैं वादा करता हूं कि हम 2027 में उत्तर प्रदेश में सरकार बनाएंगे।
नौ सीटों पर हुआ था चुनाव
उत्तर प्रदेश में बीते महीने मीरापुर (मुजफ्फरनगर), कुन्दरकी (मुरादाबाद), गाजियाबाद, खैर सुरक्षित (अलीगढ़), करहल (मैनपुरी), सीसामऊ (कानपुर नगर), फूलपुर (प्रयागराज), कटेहरी (अम्बेडकरनगर) और मझवां (मिर्जापुर) सीट पर चुनाव हुआ था। दो सीटों पर सिमटी सपा
प्रदेश की गाजियाबाद, मीरापुर, कुंदरकी, खैर, करहल, सीसामऊ, फूलपुर, कटेहरी और मंझवा विधानसभा सीटों पर चुनाव के परिणाम आ गए हैं। भाजपा गाजियाबाद, कुंदरकी, फूलपुर, मीरापुर में भाजपा ने झंडे गाड़े। समाजवादी पार्टी सीसामऊ और करहल जीत कर दो सीटों पर सिमट गई।