लाइव प्रसारित होगी रामलीला अयोध्या में होने वाली रामलीला का लाइव टेलीकास्ट किया जाएगा जिसके लिए अयोध्या के सभी प्रमुख स्थानों पर बड़ी स्क्रीन भी लगाई जाएगी। रामलीला को 14 अन्य भाषाओं में भी ऑनलाइन चैनलों के माध्यम से प्रसारित किया जाएगा। इस संबंध में मंगलवार को लक्ष्मण किला मैदान में वैदिक मंत्रों के बीच भूमि पूजन किया गया। इस पूजन में सरयू जल सहित 11 अन्य पवित्र नदियों के जल का भी पूजन किया गया, जिसमें दिल्ली के सांसद प्रवेश साहिब सिंह वर्मा व इस रामलीला में हनुमान का किरदार निभाने वाले बिंदु दारा सिंह भी शामिल हुुए। वर्चुअल रामलीला में बॉलीवुड के 15 स्टार अहम भूमिका निभाएंगे। इसे लेकर तैयारियां शुरू हो गई हैं।
मुख्यमंत्री को भेजेंगे ज्ञापन यूपी की योगी सरकार अयोध्या में दीपोत्सव कार्यक्रम को पहले ही भव्य बना चुकी है। अयोध्या नगर निगम ने इस बार योगी सरकार से पिछले वर्षों के मुकाबले दोगुना बजट मांगा है। अयोध्या प्रशासन इस बार दीपावली के अवसर पर रामकथा पार्क से चरण सिंह घाट तक दीप जलाने की तैयारी कर रहा है।
भूमि पूजन में शामिल हुए सांसद प्रवेश साहिब सिंह वर्मा ने बताया कि देश में बड़े बड़े स्तर पर रामलीला का आयोजन होता रहा है लेकिन अयोध्या में सबसे बड़े रामलीला का आयोजन होने जा रहा है। इस आयोजन को लेकर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से भी मुलाकात की जाएगी। उन्हें एक ज्ञापन के दिया जाएगा जिसमें अपील की जाएगी कि अयोध्या को ‘अयोध्या जी’ के नाम से सुशोभित किया जाए। उन्होंने कहा कि भारत सहित कई अन्य देशों में भी इस रामलीला का आयोजन होता रहा है। इसलिए बाहर की विदेशों में होने वाली रामलीला का आयोजन अयोध्या में हो इसके लिए भी प्रयास किया जाएगा।