अयोध्या

आर्थिक संकट से रुका रामलीला का मंचन, इस बार लाइव प्रसारित होगी अयोध्या की रामलीला, समिति ने किया भूमि पूजन

– अयोध्या में वर्चुअल रामलीला 17 अक्टूबर से
– आर्थिक संकट से जूझ रही अयोध्या में सैकड़ों वर्षो से होने वाली रामलीला

अयोध्याOct 06, 2020 / 04:33 pm

Karishma Lalwani

आर्थिक संकट से रुका रामलीला का मंचन, इस बार लाइव प्रसारित होगी अयोध्या की रामलीला, समिति ने किया भूमि पूजन

अयोध्या. राम नगरी अयोध्या में इस वर्ष वर्चुअल रामलीला का आयोजन किया जाएगा। आयोजन को लेकर तैयारियां शुरू हो गई है। इसमें तमाम बॉलीवुड सितारे शामिल होंगे व रामलीला में हिस्सा लेंगे। यह रामलीला अयोध्या के लक्ष्मण किला में होगी। वैसे यह पहली बार है कि अयोध्या में रामलीला का प्रसारण इस तरह किया जाएगा। इसका कारण है कोरोना। आर्थिक संकटों से जूझ रही यह रामलीला इस बार नहीं होने के कगार पर है। अयोध्या में रामलीला खेले जाने की पुरानी परंपरा रही है। अयोध्या के राजेन्द्र निवास चौराहे पर रामलीला का मंचन प्रत्येक वर्ष शारदीय नवरात्र के उपलक्ष्य पर किया जाता है लेकिन इस वर्ष कोरोना के कारण रामलीला कराने वाली कमेटी के लोग असमर्थता जता रहे हैं। कमेटी के लोगों का कहना है कि परंपरा टूटने या रुकने से बेहतर है कि इसका दूसरा विकल्प निकाला जाए। इसके तहत इस बार रामलीला का वर्चुअल आयोजन किए जाने का फैसला किया गया है। वहीं, अन्य बातों को ध्यान में रखते हुए कम लोगों की भीड़ में इस रामलीला का आयोजन होगा। रामलीला का लाइव प्रसारण 17 अक्टूबर से शुरू होगा।
लाइव प्रसारित होगी रामलीला

अयोध्या में होने वाली रामलीला का लाइव टेलीकास्ट किया जाएगा जिसके लिए अयोध्या के सभी प्रमुख स्थानों पर बड़ी स्क्रीन भी लगाई जाएगी। रामलीला को 14 अन्य भाषाओं में भी ऑनलाइन चैनलों के माध्यम से प्रसारित किया जाएगा। इस संबंध में मंगलवार को लक्ष्मण किला मैदान में वैदिक मंत्रों के बीच भूमि पूजन किया गया। इस पूजन में सरयू जल सहित 11 अन्य पवित्र नदियों के जल का भी पूजन किया गया, जिसमें दिल्ली के सांसद प्रवेश साहिब सिंह वर्मा व इस रामलीला में हनुमान का किरदार निभाने वाले बिंदु दारा सिंह भी शामिल हुुए। वर्चुअल रामलीला में बॉलीवुड के 15 स्टार अहम भूमिका निभाएंगे। इसे लेकर तैयारियां शुरू हो गई हैं।
मुख्यमंत्री को भेजेंगे ज्ञापन

यूपी की योगी सरकार अयोध्या में दीपोत्सव कार्यक्रम को पहले ही भव्य बना चुकी है। अयोध्या नगर निगम ने इस बार योगी सरकार से पिछले वर्षों के मुकाबले दोगुना बजट मांगा है। अयोध्या प्रशासन इस बार दीपावली के अवसर पर रामकथा पार्क से चरण सिंह घाट तक दीप जलाने की तैयारी कर रहा है।
भूमि पूजन में शामिल हुए सांसद प्रवेश साहिब सिंह वर्मा ने बताया कि देश में बड़े बड़े स्तर पर रामलीला का आयोजन होता रहा है लेकिन अयोध्या में सबसे बड़े रामलीला का आयोजन होने जा रहा है। इस आयोजन को लेकर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से भी मुलाकात की जाएगी। उन्हें एक ज्ञापन के दिया जाएगा जिसमें अपील की जाएगी कि अयोध्या को ‘अयोध्या जी’ के नाम से सुशोभित किया जाए। उन्होंने कहा कि भारत सहित कई अन्य देशों में भी इस रामलीला का आयोजन होता रहा है। इसलिए बाहर की विदेशों में होने वाली रामलीला का आयोजन अयोध्या में हो इसके लिए भी प्रयास किया जाएगा।
ये भी पढ़ें: सुकन्या समृद्धि योजना में 250 रुपये से खोलें खाता, नहीं रहेगी बेटी की शादी की चिंता

ये भी पढ़ें: बांस, नींबू, केला और मेंहदी के बाद दुग्ध उत्पादन का हब बनेगा सुल्तानपुर
ये भी पढ़ें: वातावरण में घुलने लगी ठंड, दो-तीन दिनों में बदलेगा मौसम का रुख, आए गुलाबी जाड़े के दिन

Hindi News / Ayodhya / आर्थिक संकट से रुका रामलीला का मंचन, इस बार लाइव प्रसारित होगी अयोध्या की रामलीला, समिति ने किया भूमि पूजन

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.