मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, ट्रस्ट के सदस्य अनिल मिश्रा ने बताया कि अगर किसी पुजारी के परिवार में किसी का जन्म या मृत्यु होती है तो इस स्थिति में उसे राम मंदिर में प्रवेश करने की अनुमति नहीं दी जाएगी। ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने कहा कि मंदिर के लिए बनाए गए नियमों का पालन सभी पुजारियों को करना होगा।
18 मंदिरों में अनुष्ठान करेंगे पुजारी
ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने एक न्यूज वेबसाइट को बताया कि राम मंदिर में 20 पुजारियों को उच्च योग्यता वाली टीम ने 6 महीने की ट्रेनिंग दी है। प्रशिक्षित पुजारी राम जन्मभूमि परिसर के भीतर सभी 18 मंदिरों में बारी-बारी से अनुष्ठान करेंगे। यह भी पढ़ें