तय समय सीमा बनकर तैयार होगा मंदिर राम मंदिर निर्माण समिति की दो दिवसीय बैठक के दौरान राम जन्मभूमि परिसर में मंदिर निर्माण के साथ यात्री सुविधा केंद्र व अन्य योजनाओं समीक्षा में अलग-अलग कार्यों की समय सीमा तय कर दिया गया। बैठक के बाद श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने जानकारी देते हुए बताया कि यात्री सुविधा केंद्र किस को तैयार कर लिया गया है।
राम मंदिर में आकाशीय बिजली नही होगा प्रभाव वहीं बताया कि दिसंबर तक इस कार्य को पूरा कर लिया जाएगा। इसके साथ ही मंदिर निर्माण होने के बाद मंदिर पर आकाशीय बिजली का कोई प्रभाव ना पड़े इस पर जनता से चर्चा किया गया है। वहीं कहा कि राम मंदिर तक जाने वाली जन्मभूमि पर श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के द्वारा प्रवेश द्वार और पथ पर यात्री की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए छायादार मार्ग बनाने के लिए केनोपी तैयार किया जाएगा। जिसके लिए राजकीय निर्माण निगम को जिम्मेदारी दी गई है।
मंदिर निर्माण का किया स्थलीय निरीक्षण दरअसल राम मंदिर निर्माण समिति की बैठक में राम जन्म भूमि परिसर सहित मंदिर तक जाने वाले मार्ग का स्थलीय निरीक्षण किया गया। इस दौरान मंदिर निर्माण समिति के चेयरमैन नृपेंद्र मिश्र, ट्रस्ट के सदस्य डॉक्टर अनिल मिश्रा, एलएंडटी व टाटा के अधिकारी के साथ जिले के अधिकारी भी मौजूद रहे।