ये भी पढ़ें –
Live Report : राम मंदिर बाबरी मस्जिद केस में हिन्दू पक्ष ने संविधान पीठ के सामने पेश किया अहम् दस्तावेज,सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई जारी बेहद कम किराए में IRCTC की ये विशेष रेल सेवा भारत के प्रमुख तीर्थ स्थलों के साथ ही श्रीलंका के कोलम्बो और कैंडी की यात्रा भी कराएगी भारतीय रेल ( Bhartiya Rail ) की इस खास ट्रेन रामायण एक्सप्रेस की यात्रा दो भागों में होगी . जिसमें एक टूर भारत का होगा और दूसरा टूर श्रीलंका का है . यात्रा में यात्रियों को श्रीलंका जाने के लिए अलग से यात्रा कर भारतीय रेल को चुकता करना पड़ेगा . जिसमें भारत से श्रीलंका जाने के लिए हवाई मार्ग का प्रयोग किया जाएगा . यह विशेष ट्रेन भारत में धार्मिक नगरी अयोध्या ( Ayodhya ) नंदीग्राम ( Nandigram ) जनकपुर ( Janakpur ) वाराणसी ( Varanasi ) प्रयाग ( Prayag ) श्रृंगवेरपुर( Shringverpur ) चित्रकूट ( Chitrkoot ) नासिक ( Nasik ) हंपी ( Humpy ) और रामेश्वरम ( Rameshwaram ) तक यात्रा कराएगी .
वहीं इस यात्रा के दूसरे चरण में श्रीलंका जाने वाले श्रद्धालु कोलंबो ( Colambo ) कैंडी नुवारा एलिया के दर्शन करेंगे .बताते चलें किया विशेष ट्रेन पिछले वर्ष 14 नवंबर को दिल्ली ( Delhi ) से और 22 नवंबर को जयपुर ( jaipur ) से चलाई गई थी और खास बात यह है कि पिछली यात्रा में इस ट्रेन की सभी सीटें फुल थी . इस बार भी इस ट्रेन का किराया प्रति व्यक्ति 15120 रुपए रखा गया है . वहीं जिन श्रद्धालुओं को श्रीलंका की यात्रा करनी है वह 36970 रुपए अदा कर श्रीलंका की यात्रा कर सकते हैं .