scriptAyodhya : सीएम योगी द्वारा घोषित इन योजनाओं पर 30 सितम्बर तक काम हो जायेगा पूरा | DM Ayodhya reviewed development plans declared by CM Yogi Adityanath | Patrika News
अयोध्या

Ayodhya : सीएम योगी द्वारा घोषित इन योजनाओं पर 30 सितम्बर तक काम हो जायेगा पूरा

अयोध्या जिले के हर विधानसभा में पांच पांच करोड़ की लागत से बनेंगी सड़कें

अयोध्याJul 23, 2019 / 04:36 pm

अनूप कुमार

DM Ayodhya reviewed development plans declared by CM Yogi Adityanath

Ayodhya : सीएम योगी द्वारा घोषित इन योजनाओं पर 30 सितम्बर तक काम हो जायेगा पूरा

अयोध्या : जिलाधिकारी अनुज कुमार झा (DM Ayodhya Anuj Kumar Jha ) ने प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ( CM Yogi Adityanath ) द्वारा घोषित परियोजनाओं की समीक्षा की। इस समीक्षा बैठक में कार्यदायी संस्था सरयू नहर खण्ड ने अवगत कराया कि अयोध्या में स्थित राम की पैड़ी ( Ram ki Paidi ) में अविरल जल प्रवाह राम की पैड़ी की रिमाॅडलिंग(पार्ट ए रिकान्सट्रक्शन आफ पम्प हाउस) का कार्य 30 सितम्बर 2019 तक पूर्ण हो जायेगा। जनपद मुख्यालय पर टहलने के लिए पाथ-वे, बैठने हेतु बेंच आदि की व्यवस्था, प्रसाधन, मुक्ताकाशी जिम, शुद्ध पेयजल, योग के लिए उपयुक्त स्थान एवं बच्चों के खेलकूद हतु बाल-क्रीड़ा क्षेत्र आदि सुविधाओं से युक्त पार्क हेतु जगह चिन्हित हो गयाी है। 1 महीने में इसका कार्य पूर्ण हो जायेगा।
ये भी पढ़ें – बड़ी खबर : रामलला की विशाल प्रतिमा निर्माण योजना को भी करना पड़ सकता है कोर्ट के फैसले का इंतज़ार,65 काश्तकारों ने डाली याचिका

अयोध्या के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ( CM Yogi Adityanath ) ने घोषित की है दर्जनों बड़ी विकास योजनायें
सीएमओ हरिओम श्रीवास्तव ने बताया कि विधानसभा क्षेत्र रूदौली के ग्रामसभा नरौली व विधानसभा क्षेत्र गोसाईगंज विकास खण्ड तारून के ग्रामसभा विजयनपुर में निर्माणाधीन प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों का कार्य बहुत ही धीमी गति से किया जा रहा है जिस पर जिलाधिकारी ने सम्बन्धित कार्यदायी संस्था को कार्य में तेजी लाने तथा टीम गठित करके कार्यो का आचैक निरीक्षण कर अवगत कराने के निर्देश दिये। जनपद के पांचो विधानसभाओं में नवीन राजकीय नलकूपों की स्थापना कार्य पूर्ण हो गया है तथा सभी नलकूप सिंचाईरत हैं। अयोध्या में योग वेलनेस सेन्टर में प्रशिक्षक भर्ती की कार्यवाही चल रही है, जिलाधिकारी ने प्रशिक्षक नियुक्ति व अन्य सभी कार्यो कोे 7 अगस्त के पूर्व पूर्ण कर 7 अगस्त से योग वेलनेस सेंटर संचालित कराने के निर्देश दिये। विधानसभा क्षेत्र अयोध्या में ट्रांसमिशन सब स्टेशन का निर्माण घोषणा के अन्तर्गत 220 के0बी0 उपकेन्द्र अयोध्या एवं तत्सम्बन्धित 220 के0बी0 एवं 132 के0बी0 लाइनों का निर्माण सितम्बर तक पूर्ण हो जायेगा।
ये भी पढ़ें – अयोध्या में सरयू तट के किनारे जलेंगे 2 लाख 50 हजार दीपक,आयोजन के गवाह बनेंगे विदेशी मेहमान

अयोध्या जिले के हर विधानसभा में पांच पांच करोड़ की लागत से बनेंगी सड़कें
रामकथा पार्क के विस्तारीकरण हेतु कार्यदायी संस्था उ0प्र0 राजकीय निर्माण निगम लि0 अयोध्या इकाई द्वारा आगणन रू0 281.25 लाख गठित कर पर्यटन निदेशालय प्रेषित किया जा चुका है, जिसके सापेक्ष 110 लाख रू0 प्राप्त हो गये है, ड्राइंग तैयार किया जा रहा है। जिलाधिकारी ने ड्रांइग का कार्य शीघ्र पूरा कर 15 अगस्त तक कार्य शुरू कराने के निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने पंचकोसी व चौदहकोसी परिक्रमा मार्ग के सुदृढ़ीकरण हेतु स्ट्रीट लाइन, नाली, जलभराव, पुलिया आदि को देखकर ठीक कराने के निर्देश दिये। जनपद की प्रत्येक विधानसभाओं में पांच-पांच करोड़ की लागत से सड़को के निर्माण कराये जाने के घोषणा के अन्तर्गत विधानसभा रूदौली में 09, अयोध्या 05, गोसाईगंज में 06, मिल्कीपुर में 08 तथा बीकापुर में 13 कुल 41 सड़को का स्टीमेट बन गया है जिसमें से 37 सड़को का कार्य शुरू हो गया है। जिलाधिकारी ने सभी कार्यो में तेजी लाने तथा जिन कार्यो हेतु बजट की मांग की गयी है और बजट अभी प्राप्त नही हुआ है का रिमाण्डर भेजने के सम्बन्धित विभागों/कार्यदायी संस्थाओं को निर्देश दिये। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी अभिषेक आनन्द, सीआरओ पी0डी0 गुप्ता, सीएमओ हरिओम श्रीवास्तव, डीएफओ मनोज कुमार, अर्थ एवं संख्या अधिकारी धीरेन्द्र यादव, अपर सांख्यकीय अधिकारी निरंकार चौधरी सहित सम्बन्धित विभागों व कार्यदायी संस्थाओं के अधिकारी उपस्थित थे।

Hindi News/ Ayodhya / Ayodhya : सीएम योगी द्वारा घोषित इन योजनाओं पर 30 सितम्बर तक काम हो जायेगा पूरा

ट्रेंडिंग वीडियो