अयोध्या

रामभक्तों के लिए सीएम योगी ने 100 इलेक्ट्रिक बसों को दिखाई हरी झंडी, लॉन्च किया दिव्य अयोध्या मोबाइल ऐप

अयोध्या में प्राण- प्रतिष्ठा से पहले सीएम योगी ने 100 इलेक्ट्रिक बसों को हरी झंडी दिखाई। इसके साथ ही दिव्य अयोध्या मोबाइल ऐप और अयोध्या पुलिस बेबसाइट को लॉन्च किया।

अयोध्याJan 15, 2024 / 05:42 pm

Anand Shukla

इलेक्ट्रिक बसों को हरी झंडी दिखाते हुए सीएम योगी।

22 जनवरी को अयोध्या में रामलला अपने दिव्य भवन में प्रवेश कर जाएंगे। इसके लिए अयोध्या में केंद्र और राज्य सरकार युद्ध स्तर पर काम कर रही हैं। इसी कड़ी में अयोध्या में आने वाले भक्तों को दर्शन पूजन के लिए परेशान ना होना पड़े, इसके लिए आवाजाही के पूरे साधनों की व्यवस्था की जा रही है। इसके तहत ई वाहनों जिनमें 50 इलेक्ट्रिक बसें और 25 ई ऑटो फ्लैग ऑफ किया गया। इसके अलावा डिजिटल टूरिस्ट एप के साथ ही अयोध्या पुलिस की आधिकारिक वेबसाइट को भी लॉन्च किया गया।
कार्यक्रम में बोलते हुए मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि अयोध्या धाम में श्रीराम लला के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम से पूर्व आने वाले श्रद्धालुओं के लिए पब्लिक ट्रांसपोर्ट की बेहतरीन सुविधा उपलब्ध हो सके, इस उद्देश्य से अयोध्या नगर निगम और अयोध्या सिटी में ई-बसों एवं ई-ऑटो के शुभारंभ व टूरिज्म सेंट्रिक मोबाइल एप और अयोध्या पुलिस की आधिकारिक वेबसाइट का शुभारंभ किया गया है। डिजिटल टूरिस्ट एप के द्वारा कोई भी आने वाला श्रद्धालु अयोध्या के हर स्पॉट का अवलोकन कर सके और अयोध्या को नजदीक से निहार सके, इस दृष्टि से भी इस कार्यक्रम को आज यहां संपन्न किया गया है।

अयोध्या में चलेंगी 200 इलेक्ट्रिक बसें

गौरतलब है कि लगभग 200 इलेक्ट्रिक बसें तात्कालिक रूप से अयोध्या को दी गई। जल्द ही इसकी संख्या 500 तक कर दी जाएगी। इसमें नगर विकास के साथ परिवहन विभाग लगे हुए हैं। निजी क्षेत्र को भी इस क्षेत्र में आमंत्रित किया जाए। अयोध्या देश की पहली सोलर सिटी बनने जा रही है, इसलिए इस कार्यक्रम को तेजी से आगे बढ़ाना है।
यह भी पढ़ें

5 स्टार होटल में NRI महिला के साथ हुआ रेप, पुलिस ने कंपनी के CEO पर दर्ज की FIR

Hindi News / Ayodhya / रामभक्तों के लिए सीएम योगी ने 100 इलेक्ट्रिक बसों को दिखाई हरी झंडी, लॉन्च किया दिव्य अयोध्या मोबाइल ऐप

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.