bell-icon-header
अयोध्या

Ayodhya News: हाई सिक्योरिटी बैरक के पास मिले मोबाइल फोन, चार कैदियों के खिलाफ केस दर्ज

Ayodhya News: मोबाइल फोन बैरक के पास जमीन में डेढ़ फीट भीतर गाड़े गए थे। मामले में चार कैदियों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। 

अयोध्याJun 19, 2024 / 03:04 pm

Sanjana Singh

Ayodhya News: जिला कारागार की हाई सिक्योरिटी बैरक के पास तीन मोबाइल फोन मिले हैं। तीन फोन जमीन में गाड़कर छिपाए गए थे। आनन-फानन बैरक की सुरक्षा में तैनात तीन बंदी रक्षकों को निलंबित कर दिया गया है। विभागीय जांच बैठाने के साथ ही फोन का उपयोग करने वाले चार कैदियों के खिलाफ कारागार अधिनियम के तहत केस दर्ज कराया गया है।

कीपैड वाले तीन मोबाइल फोन बरामद

जिला कारागार के जेलर जितेंद्र कुमार ने दर्ज एफआईआर में बताया कि हाई सिक्योरिटी बैरक में निरुद्ध बंदियों के सामानों की जांच की जा रही थी। इस दौरान बैरक के बाहर लगे बिजली के खंभे के सपोर्ट तार के पास मिट्टी उभरी दिखी तो उस स्थान पर खुदाई कराई गई। मौके से कीपैड वाले तीन मोबाइल फोन और सिम मिले। इन्हें कब्जे में लिया गया। 
यह भी पढ़ें

मात्र 8 दिन में मिटा अकबरनगर का वजूद, अब लखनऊ के रहीम नगर-अबरार नगर पर गरजेगा बुलडोजर

आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज

जांच में पता चला कि हाई सिक्योरिटी बैरक में निरुद्ध सुल्तानपुर के कूरेभार थाना क्षेत्र के लोहरी धनपतगंज निवासी अंकित अग्रहरि, अयोध्या के इनायतनगर थाना क्षेत्र के बारुन बाजार देवरिया गांव निवासी सचिन जायसवाल और कोतवाली क्षेत्र के साहिबगंज खुर्दाबाद निवासी श्याम यादव व गौतमबुद्धनगर के सूरजपुर थाना क्षेत्र के साकीपुर निवासी अनूप भाटी बरामद हुए मोबाइल फोन का उपयोग करते थे। प्रभारी निरीक्षक कोतवाली नगर अश्विनी पांडेय ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज करके मामले की जांच की जा रही है।

Hindi News / Ayodhya / Ayodhya News: हाई सिक्योरिटी बैरक के पास मिले मोबाइल फोन, चार कैदियों के खिलाफ केस दर्ज

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.