इस गलती को करने से बचे
सड़क पर रेड लाइट के दौरान एक ऐसी गलती कई लोग करते हैं जिससे आपका चालान भी कट सकता है। वो भी व्हीकल रोकने के बावजूद। यह गलती है ज़ेब्रा क्रॉसिंग से पहले व्हीकल न रोकना और ज़ेब्रा क्रॉसिंग पर या इससे आगे अपने व्हीकल को रोकना। लोग अक्सर ही लापरवाही के चलते यह गलती कर देते हैं।
सर्दियों में मोटरसाइकिल राइड के दौरान रखें इन बातों का ध्यान, नहीं होगी परेशानी
क्या है रेड लाइट पर ज़ेब्रा क्रॉसिंग का ट्रैफिक नियम? रेड लाइट पर व्हीकल को हमेशा ज़ेब्रा क्रॉसिंग से पहले रोकना चाहिए। न इसके ऊपर, न आगे, हमेशा इससे पहले। अगर आप अपने व्हीकल को जेब्रा क्रॉसिंग के ऊपर या उससे आगे रोकते हैं तो इसे रेड लाइट नियम को तोडना माना जाता है। ऐसी गलती करने पर रेड लाइट पर रुकने के बावजूद ट्रैफिक पुलिस आपका चालान भी काट सकती है।
क्यों है ज़ेब्रा क्रॉसिंग से पहले व्हीकल रोकना ज़रूरी?
सड़कों पर ज़ेब्रा क्रॉसिंग को पैदल चलने वाले लोगों की सुविधा के लिए बनाया जाता है। ऐसे में रेड लाइट पर जब व्हीकल्स रुकते हैं, तब पैदल चलने वाले लोग ज़ेब्रा क्रॉसिंग से सड़क को आसानी से पार कर लेते हैं। ऐसे में अगर आप ज़ेब्रा क्रॉसिंग पर या उससे आगे अपने व्हीकल को खड़ा करते हैं तो पैदल चलने वालों को असुविधा हो सकती है। ऐसी स्थिति में ट्रैफिक पुलिस आपका चालान काट सकती है।