bell-icon-header
ऑटोमोबाइल

Tata Nexon CNG भारत में जल्द हो सकती है लॉन्च! टेस्टिंग के दौरान आई नज़र

भारत में CNG वाहनों की मांग लगातार बढ़ रही जिसे देखते हुए अब टाटा मोटर्स भी CNG वाहन की तरफ अपनी पकड़ को मजबूत कर रही है। अब खबर यह आ रही है कि कंपनी अपनी पॉपुलर कॉम्पैक्ट SUV Nexon का CNG अवतार लेकर आ रही है।

Jun 18, 2022 / 09:41 pm

Bani Kalra

भारतीय कार बाजार में CNG वाहनों की मांग लगातार बढ़ रही है और इस समय मारुति सुजुकी इस सेगमेंट में सबसे ऊपर है। कंपनी के पास काफी मॉडल हैं। भारत में CNG वाहनों की मांग लगातार बढ़ रही जिसे देखते हुए अब टाटा मोटर्स भी CNG वाहन की तरफ अपनी पकड़ को मजबूत कर रही है। अब खबर यह आ रही है कि कंपनी अपनी पॉपुलर कॉम्पैक्ट SUV Nexon का CNG अवतार लेकर आ रही है। हाल ही में यह Nexon CNG को देश में टेस्टिंग के दौरान नज़र आई है और trakin_wheel की टीम ने इसे कैमरे के दौरान भी कैद कर लिया है।

रिपोर्ट्स के मुताबिक Tata Nexon CNG मॉडल 1.2 लीटर रेवोट्रॉन टर्बो पेट्रोल इंजन और दो गियरबॉक्स विकल्पों के साथ आने की संभावना है – एक 6-स्पीड मैनुअल और AMT गियरबॉक्स के साथ आएगी। इसमें 120 bhp और 170 Nm का टॉर्क वाले पेट्रोल मॉडल की तुलना में कम मिल सकती है। आपको बता दें की CNG किट की वजह से Boot स्पेस में कमी आएगी। सिर्फ CNG किट और पावर में थोड़े बदलावों के अलावा Nexon में किसी और बदलाव की उम्मीद नहीं होगी। फिलहाल Tata Nexon CNG से आधिकारिक लॉन्च की तारीख सामने नहीं आई है।

मीडिया रिपोर्ट्स में यह भी बात सामने आई है टाटा अपनी नई पंच को भी CNG वर्जन में उतार सकती है। यह मॉडल 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन के साथ आएगी जिसमें फैक्ट्री फिटेड CNG किट शामिल किया जाएगा। जोकि 85 bhp का पावर और 113 Nm का टार्क जेनरेट करता है। लेकिन इसमें भी पावर और टॉर्क में बदलाव किये जायेंगे। इसमें मैनुअल और एएमटी दोनों गियरबॉक्स दिए जाएंगे। इस समय टाटा मोटर्स के पास Tiago iCNG और Tigor iCNG जैसी दोनों कारें मौजूद हैं और ये पहली ऐसी CNG कारें हैं जोकि CNG मोड पर ही स्टार्ट हो सकती है।

Hindi News / Automobile / Tata Nexon CNG भारत में जल्द हो सकती है लॉन्च! टेस्टिंग के दौरान आई नज़र

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.