फॉग लाइट का करें इस्तेमाल
सर्दियों के मौसम में जब भी आप सड़क पर निकलें तो फॉग लाइट जलाना ना भूलें, इस लाइट के वजह से आपकी कार को दूर से देखा जा सकता है और लोग आपकी कार से टकराते नहीं है।
हॉर्न का करें इस्तेमाल
अगर आप कोहरे में कार चला रहे हैं तो थोड़े-थोड़े समय के अंतराल पर अपनी कार का हॉर्न जरूर बजाते रहे, ऐसा करने से सड़क पर चल रहे लोगों को आपके बारे में जानकारी हो जाती है।
वाइपर को रखें दुरुस्त
आपको अपने कार के वाइपर को दुरुस्त रखना चाहिए क्योंकि कोहरे की वजह से विंड शील्ड पर फॉग जम जाता है ऐसे में आपको कार चलाने में दिक्क्त होने लगती है। वाइपर चलाने से आप विंड शील्ड को साफ़ कर सकते हैं।
विंडशील्ड हीटर
विंडशील्ड हीटर कार के पिछले शीशे में लगाया जाता है ये शीशे पर फॉग जमने नहीं देता है। दरअसल ये हीटिंग स्ट्रिप्स होती है जो विंड शील्ड को गर्म रखने का काम करती हैं जिससे आप पीछे की तरफ से आ रहे ट्रैफिक को देख सकें।