रिक्लाइनिंग सीट्स
अगर आपकी कार में पीछे की सीट्स रिक्लाइन नहीं होती हैं तो आप इन्हें रिक्लाइनिंग सीट्स से अपडेट कर सकते हैं और जब आपको ज्यादा स्पेस की जरूरत जो तब आप इन्हें फोल्ड कर सकते हैं या फिर अनफोल्ड कर सकते हैं।
Maruti S-Presso ने जमाई मार्केट में धाक, एक महीने में बेचीं 10,634 कारें
Boot स्पेस को करें यूटिलाइज
कई कारों में आप Boot स्पेस को यूटिलाइज करके केबिन एरिया का स्पेस बढ़ा सकते हैं इसके लिए आपको Boot में रखी गैर जरूरी सीट्स को हटाना पड़ेगा और आप अपना मनचाहा स्पेस कार में हासिल कर सकते हैं।
ना करें आर्म रेस्ट का इस्तेमाल
कई सेडान कारों में पीछे की सीट्स पर इंडिविजुअल आर्मरेस्ट दिया जाता है। ये आर्मरेस्ट काफी स्पेस लेता है जिसकी वजह से पीछे की सीट्स पर बैठने में दिक्कत होती है। ऐसे में अगर आप इंडिविजुअल आर्मरेस्ट का इस्तेमाल ना करें तो कार की पीछे की सीट्स पर आपको ठीक-ठाक स्पेस मिल जाता है।
Renault Captur पर मिल रहा 3 लाख रुपये का बंपर डिस्काउंट
ज्यादा पैडेड सीट्स ना लगाएं
कुछ लोग ज्यादा कम्फर्ट के लिए कारों की पिछली सीट्स को ज्यादा ही गद्देदार करवा लेते हैं लेकिन ऐसा करने से आप जब कार में बैठते हैं तो आपको स्पेस की कमी महसूस होती है। इस समस्या से बचने के लिए आपको हमेशा कंपनी फिटेड सीट्स का ही इस्तेमाल करना चाहिए।