scriptघर बैठे Bike को ठीक करने के लिए पूरी पढ़ें ये खबर, समय और पैसा दोनों बचा पाएंगे | How to Easily Repair Motorcycle at Home | Patrika News
ऑटोमोबाइल

घर बैठे Bike को ठीक करने के लिए पूरी पढ़ें ये खबर, समय और पैसा दोनों बचा पाएंगे

रास्ते में जाते वक्त अगर Bike से इस तरह की आवाज आने लगती है तो उसके लिए आपको मैकेनिक के पास जाने की जरूरत नहीं है बल्कि घर बैठे ऐसे ठीक कर सकते हैं।

May 04, 2018 / 10:32 am

Sajan Chauhan

Motorcycle Repair

दुनिया में कोई भी चीज खराब हो सकती है चाहे वो इंसान हो या मशीन। अब अगर आप रास्ते में अपनी बाइक से कहीं जा रहे हैं और उसमें कुछ खराबी आ जाए तो इसमें ज्यादा परेशान होने वाली बात नहीं है, क्योंकि अब आप बाइक को खुद ठीक कर (Motorcycle Repair) सकते हैं, उसके लिए आपको बस इस खबर को पूरा पढ़ना है।

भारतीय दुपहिया ऑटोमोबाइल बाजार दुनिया का सबसे बड़ा बाजार है, यहां दिन-प्रतिदिन बाइक चलाने वालों की संख्या में इजाफा होता जा रहा है। अब अगर हर इंसान किसी भी छोटी-मोटी दिक्कत को लेकर मैकेनिक के पास जाने लगा तो बस फिर तो हो गया काम …जी हां हम आपको एक ऐसी तकनीक के बारे में बता रहे हैं, जिससे आप अपनी बाइक में अाने वाली दिक्कतों को खुद ही ठीक कर पाएंगे।

लगभग सभी बाइक्स में सामान्य तकनीकों का ही इस्तेमाल किया जाता है, सिर्फ कुछ बाइक्स में अलग तकनीक हो सकती हैं। अगर आप बाइक चला रहे हैं और उसकी चेन टाइमिंग से आवाज आ रही है तो इसके लिए अब आप परेशान न हों और न ही इसके लिए मैकेनिक के पास जाएं, क्योंकि इससे आपका समय भी खराब होगा और आपको पैसे भी चुकाने होंगे।

मैकेनिक को नहीं देने होंगे पैसे
टाइमिंग चेन क्लच और गियर को मैनेज करने का काम करती है और ज्यादा चलने से ढीली हो जाती है, जिस कारण क्लच में फंसती है और आवाज आने लगती है। आवाज की वजह से लोग परेशान हो जाते हैं और सोचते हैं कि बाइक में कुछ खराबी आ गई है, जिसके बाद अक्सर मैकेनिक के पास जाते हैं और वो उसे ठीक करने के लिए 100-200 रुपये कीमत लेता है। जबकि इस काम को आप खुद घर पर ही सिर्फ 5 मिनट में ठीक कर सकते हैं।

घर बैठे सिर्फ 5 मिनट में कर सकते हैं ठीक
बाइक के इंजन के नीचे एक 14 नंबर का बोल्ट दिया गया होता है, जिसे खोलने पर उसके साथ एक स्प्रिंग, पाइप और थोड़ा बहुत ऑयल भी निकलता है। आप बाहर निकालकर स्प्रिंग और पाइप को ठीक से साफ कीजिए और स्प्रिंग को थोड़ा सा खींच लीजिए। अब उसे दोबारा फिट कर दीजिए और बाइक से आने वाली आवाज बंद हो जाएगी।

Hindi News / Automobile / घर बैठे Bike को ठीक करने के लिए पूरी पढ़ें ये खबर, समय और पैसा दोनों बचा पाएंगे

ट्रेंडिंग वीडियो