आकर्षण का केंद्र बनने के लिए दरअसल जब किसी कार को शोकेस किया जाता है तो ज्यादा से ज्यादा लोगों का उस कार पर ध्यान आकर्षित करने के लिए ऐसा किया जाता है। ऐसे में जब तक वो कार लॉन्च नहीं हो जाती है तब तक लोगों की दिलचस्पी उस कार में बनी रहती है।
डिजाइन ना हो लीक एक वजह ये भी है कि कार का डिजाइन लीक ना हो और लोगों की दिलचस्पी भी बनी रहे इसलिए ज्यादातर कार कंपनियां असली डिजाइन रिवील नहीं करती हैं लेकिन उस कार का बेहतरीन स्टाइलिश डिजाइन सबके सामने पेश किया जाता है।
डिजाइन पर काम कई बार कंपनियां एक कॉन्सेप्ट लेकर चलती हैं जिसके मुताबिक़ कार को तैयार किया जाता है ऐसे में जैसे-जैसे कार के डिजाइन का कॉन्सेप्ट कंपनी को क्लियर होता जाता है वो उस कार के डिजाइन पर काम करते जाते हैं और तब जाकर कार का फाइनल डिजाइन सबके सामने आता है।