ऑटोमोबाइल

ओडिशा में पिछले साल के मुकाबले 7.41 फीसदी घटी वाहनों की बिक्री

ऑटोमोबाइल सेक्टर की बात करें तो ओडिशा में आर्थिक मंदी की वजह से साल 2018-19 की तुलना में 2019-20 अप्रैल और फरवरी में वाहनों की बिक्री 7.41% घट गई।

Mar 13, 2020 / 03:00 pm

Vineet Singh

Automobile Sales Down

नई दिल्ली: ऑटोमोबाइल सेक्टर ( Automobile sector ) की बात करें तो ओडिशा में आर्थिक मंदी ( Slow Down ) ( Auto Sector Slow Down ) की वजह से साल 2018-19 की तुलना में 2019-20 अप्रैल और फरवरी में वाहनों की बिक्री 7.41% घट ( Automobile Sales Down ) गई। यह बेहद ही चौंकाने वाले आकड़े हैं क्योंकि पिछले साल की तुलना में ये एक बड़ी गिरावट है जिसका असर ऑटोमोबाइल सेक्टर पर पड़ रहा है।
कोरोना वायरस इफेक्ट : अब आसमान छुएंगी बाइक और कार की कीमत, सर्विसिंग के लिए चुकानी पड़ेगी दोगुनी रकम!

योजना और कन्वर्जेंस मंत्री पद्मनाभ बेहेरा ने ओडिशा विधानसभा में एक लिखित बयान में बताया है कि अप्रैल साल 2018-19 के दौरान राज्य में 7,77,341 नए वाहनों का पंजीकरण किया गया था, जबकि 2019-20 में इसी अवधि के दौरान 7,19,663 वाहनों का पंजीकरण किया गया है। आर्थिक मंदी की वजह से नये वाहनों के पंजीकरण में 7.41% की गिरावट आई है। यह गिरावट सामान्य नहीं है।
शुरू हुई Hyundai Verna facelift 2020 की बुकिंग, महज 25,000 रुपये देकर आज ही बुक करवाएं

बेहेरा ने बताया है कि पिछले वित्त वर्ष में अप्रैल से फरवरी तक पंजीकरण के लिए 693.85 करोड़ रुपये का राजस्व इकठ्ठा हुआ था जबकि जबकि 2019-20 में इसी अवधि के दौरान राजस्व 715.79 करोड़ रुपये रहा।
Bajaj Dominar 250 या Honda CBR 250R, जानें कौन सी बाइक है आपके लिए परफेक्ट

हालांकि, चालू वित्त वर्ष में पंजीकृत वाहनों की संख्या कम होने के बावजूद, कर दरों में वृद्धि और वाणिज्यिक वाहनों के पंजीकरण के कारण राज्य ने 3.16% अधिक राजस्व अर्जित किया है। आर्थिक मंदी के साथ कोरोना वायरस की वजह से भी वाहनों की बिक्री में गिरावट दर्ज की जा रही है।

Hindi News / Automobile / ओडिशा में पिछले साल के मुकाबले 7.41 फीसदी घटी वाहनों की बिक्री

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.