ऑटोमोबाइल

Audi Q7 Facelift: भारत में लॉन्च हुई क्यू7 फेसलिफ्ट; 250 kmph की टॉप-स्पीड, मिलते हैं ये धांसू फीचर्स

Audi Q7 Facelift में 3.0-लीटर ट्विन-टर्बो V6 पेट्रोल इंजन मिलता है, यह इंजन 340 hp की पावर और 500 Nm का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है।

नई दिल्लीNov 29, 2024 / 07:57 pm

Rahul Yadav

Audi Q7 Facelift Launched: लग्जरी कार निर्माता ऑडी ने भारत में अपनी अपडेटेड Audi Q7 Facelift को लॉन्च कर दिया गया है। कंपनी ने शुरूआती कीमत 88.66 लाख रुपये एक्स-शोरूम रखी है। गाड़ी के इंटीरियर और एक्सटीरियर दोनों को अपडेट किया गया है। हालांकि इंजन में कोई बदलाव नहीं हुआ है। भारत में Q7 Facelift को दो वेरिएंट में लाया गया है। चलिए जानते हैं इस कार से जुड़ी सभी डिटेल्स के बारे में।

Audi Q7 Facelift Interior: कैसा है इंटीरियर?

इस अपडेटेड मॉडल में ऑल-ब्लैक इंटीरियर थीम के साथ ब्लैक लेदरेट सीट अपहोस्ट्री देखने को मिलती है। इंटीरियर में दो कलर ऑप्शन भी मिलते हैं, जिसमें सीडर ब्राउन और सैगा बेज शामिल हैं।
इसके साथ ही पुराना ट्राई-स्क्रीन सेटअप है, जो 10.1-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 12.3-इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले और क्लाइमेट कंट्रोल, पैनल के लिए इंफोटेनमेंट के नीचे एक और डिस्प्ले मिलता है।

इंटरटेनमेंट के लिए 19-स्पीकर वाला बैंग एंड ओल्फसेन ऑडियो सिस्टम, 4-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, पैनोरमिक सनरूफ और पार्क असिस्ट के साथ 360-डिग्री कैमरा जैसे फीचर्स देखने को मिल जाएंगे।
यह भी पढ़ें– Skoda Kylaq को घर लाने का है प्लान, तो यहां जानें कब से शुरू हो रही बुकिंग; देखें प्राइस और फीचर्स

Audi Q7 Facelift Exterior: एक्सटीरियर में क्या हुए बदलाव?

फेसलिफ्ट मॉडल में वर्टिकल क्रोम एम्बेलिशमेंट के साथ अपडेटेड ग्रिल दिया गया है। इसमें अपग्रेड HD मैट्रिक्स LED हेडलाइट्स, डिजिटल सिग्नेचर के साथ नए LED DRLs और फ्रेश एयर इनटेक के साथ नया बम्पर भी शामिल किया गया है।
Audi Q7 Facelift
सिल्हूट पुराने मॉडल की तरह ही है। साथ ही इसमें नए डिजाइन किए गए 19-इंच के अलॉय व्हील्स देखने को मिलते हैं। इसके आलावा, अपग्रेड किए गए एलईडी इंटरनल लाइटिंग एलिमेंट्स भी मिलते हैं। कलर ऑप्शन की बात करें तो 5 विकल्प मिल जाएंगे जिसमें – वेटोमो ब्लू, सखिर गोल्ड, माइथॉस ब्लैक, समुराई ग्रे और ग्लेशियर व्हाइट शामिल हैं।
यह भी पढ़ें– Honda Activa e: होंडा एक्टिवा इलेक्ट्रिक स्कूटर के 5 फीचर्स जो इसे बनाते हैं खास, आप भी जानें

Audi Q7 Facelift Safety Features: सेफ्टी फीचर्स?

सेफ्टी फीचर्स के लिहाज से इस अपडेटेड मॉडल में लेन डिपार्चर वार्निंग सिस्टम, 8 एयरबैग दिए गए हैं। यह लग्जरी कार इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलाइजेशन प्रोग्राम के साथ आती है, जो व्हीकल स्टेबिलिटी एंड कंट्रोल को बेहतर बनाता है।

Audi Q7 Facelift Powertrain: पॉवरट्रेन?

Q7 फेसलिफ्ट में 3.0-लीटर ट्विन-टर्बो V6 पेट्रोल इंजन मिलता है, यह इंजन 340 hp की पावर और 500 Nm का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। इस कार में ऑटोमेटिक गियरबॉक्स और ऑडी की क्वाट्रो AWD टेक्नोलॉजी मिलती है। ऑडी का दावा है कि Q7 केवल 5.6 सेकंड में 0-100kph की स्पीड पकड़ने में सक्षम है, और इसकी टॉप स्पीड 250 kmph है।
Audi Q7 Facelift
यह भी पढ़ें– Mahindra BE 6e: लेवल 2 ADAS, सनरूफ…628 किमी की रेंज! बैटरी पर लाइफ-टाइम वारंटी के साथ लॉन्च हुई ये इलेक्ट्रिक कार, कीमत इतनी

Audi Q7 Facelift Price: कितनी है कीमत?

ऑडी Q7 फेसलिफ्ट दो वेरिएंट- प्रीमियम प्लस और टेक्नोलॉजी में बिक्री के लिए उपलब्ध है। प्रीमियम प्लस की कीमत 88.66 लाख रुपये और टेक्नोलॉजी की कीमत 97.81 लाख रुपये है एक्स शोरूम है। भारत में इसका मुकाबला BMW X5, मर्सिडीज GLE और वॉल्वो XC90 से है।
Audi Q7 Facelift
यह भी पढ़ें– सर्दियों में अपनी गाड़ी का ऐसे रखें ख्याल, अपनाएं ये 5 जरूरी टिप्स

Hindi News / Automobile / Audi Q7 Facelift: भारत में लॉन्च हुई क्यू7 फेसलिफ्ट; 250 kmph की टॉप-स्पीड, मिलते हैं ये धांसू फीचर्स

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.