Check Your Car Lights: कार लाइट्स की करें जांच
सर्दियों के मौसम में दिन छोटा होता है, सूर्यास्त भी जल्दी हो जाता है। कभी कभी ज्यादा मौसम खराब होने के चलते दिन में भी कार लाइट्स की जरूरत पड़ती है। इसलिए कार निकालने से पहले यह जरूर सुनिश्चित कर लें कि, कार की लाइट्स जैसे – टेल लाइट्स, हेडलैंप्स, टर्न इंडिकेटर्स और रिवर्स हेडलैंप्स ठीक से काम कर रहे हैं या नहीं। अगर दिक्कत हो रही हो तो सबसे पहले इसे ठीक करवाएं। यह भी पढ़ें– गर्दा उड़ाने आ रहीं Mahindra की दो नई इलेक्ट्रिक SUV; प्रीमियम लुक, दमदार रेंज…बहुत कुछ खास, इस दिन होंगी लॉन्च
Check Engine Oil: इंजन ऑयल की करें जांच
अगर आप लंबे समय से बिना रेगुलर जांच किए इंजनऑयल या कूलेंट का इस्तेमाल कर रहे हैं, तो ठंड में उसे बदलने की जरूरत पड़ सकती है। यह रेकमेंडेड है कि सर्दियों में हल्के इंजन ऑयल का इस्तेमाल किया जाना चाहिए। मौसम के हिसाब से सही इंजन ऑयल को चुनने के लिए कंपनी के मैनुअल को देख सकते हैं। यह भी पढ़ें– Jeep की कारों पर मिल रहा है तगड़ा डिस्काउंट, करें 12 लाख रुपये तक की बचत
Maintenance of Your Car Battery: बैटरी की करें जांच
ठंड के मौसम का प्रभाव कार की बैटरी पर भी पड़ता है। गर्मियों की तुलना में ठंड में बैटरी की स्थिति ज्यादा खराब हो जाती है। इसलिए लॉन्ग ड्राइव पर निकलने से पहले कार की बैटरी की जांच जरूर करा लें। यह भी पढ़ें– Citroen C5 Aircross: भारत में अब नहीं खरीद पाएंगे ये कार, कंपनी ने बंद की बिक्री