bell-icon-header
धर्म/ज्योतिष

जल्द बनने जा रहा है ये विनाशकारी योग, अगले 7 महीने इन राशियों को कठिन संघर्ष के बावजूद नहीं मिलेगा उचित फल

Guru Chandal Yoga 2023 will inauspicious for these people till next 7 months: आपको बता दें कि सूर्य देव 14 अप्रैल को मीन राशि से निकलकर मेष राशि में प्रवेश करेंगे। जिससे कई राशियों के लिए यह योग बहुत सामान्य भी रहने वाला है। लेकिन 3 राशियां ऐसी हैं, जिन पर इसका गहरा प्रभाव देखने को मिलेगा। पत्रिका.कॉम के इस लेख में जानें गुरु चांडाल योग की 7 महीने की अवधि में किन राशियों को रहना होगा सतर्क, साथ ही यह भी गुरु चांडाल योग के अशुभ प्रभावों को कम करने के उपाय…

Apr 15, 2023 / 03:29 pm

Sanjana Kumar

Guru Chandal Yoga 2023 will inauspicious for these people till next 7 months: अप्रैल के इस महीने में जल्द ही गुरु चांडाल योग बनने जा रहा है। यह 22 अप्रैल शनिवार के दिन बनेगा। उज्जैन के ज्योतिषाचार्य पं. अमर अभिमन्यु डब्बावाला के मुताबिक यह योग गुरु और राहु की युति से बनता है। वहीं यह 7 महीने तक रहता है। गुरु चांडाल योग का प्रभाव शुभ या अशुभ रूप से राशि चक्र की सभी 12 राशियों पर पड़ेगा। आपको बता दें कि सूर्य देव 14 अप्रैल को मीन राशि से निकलकर मेष राशि में प्रवेश करेंगे। जिससे कई राशियों के लिए यह योग बहुत सामान्य भी रहने वाला है। लेकिन 3 राशियां ऐसी हैं, जिन पर इसका गहरा प्रभाव देखने को मिलेगा। पत्रिका.कॉम के इस लेख में जानें गुरु चांडाल योग की 7 महीने की अवधि में किन राशियों को रहना होगा सतर्क, साथ ही यह भी गुरु चांडाल योग के अशुभ प्रभावों को कम करने के उपाय…

मेष
मेष राशि के लोगों के लिए गुरु चांडाल योग अशुभ माना जा रहा है। इन्हें इस अवधि में अपने स्वास्थ्य को लेकर बेहद अलर्ट रहना चाहिए। इस अवधि में इन्हें आर्थिक नुकसान भी झेलना पड़ सकता है। इस अवधि में आपका मन हमेशा विचलित रहेगा। इस अवधि में आपको कई परेशानियों का सामना भी करना पड़ सकता है।

धनु
धनु राशि के लोगों के लिए गुरु चांडाल योग की अवधि अशुभ रहने वाली है। इस अवधि में आपको धन हानि का सामना करना पड़ सकता है। जल्दी से किसी पर भी भरोसा न करें। इस अवधि में आपको अज्ञात भय सता सकता है। इस दौरान आपको अपनी सेहत का खास ख्याल रखना चाहिए। अपनी वाणी पर संयम रखेंगे तो बेहतर होगा।

कन्या
कन्या राशि वालों के लिए गुरु चांडाल योग की अवधि शुभ नहीं रहने वाली। इस अवधि में आप किसी से भी उधार लेने या देने से बचें। यह समय आपके लिए ठीक नहीं है। इस दौरान आपका पारिवारिक जीवन भी सुखमय नहीं रहेगा। इस अवधि में आपके हर काम में बाधा या अड़चनें आ सकती है।

चांडाल योग से बचने के लिए करें ये उपाय
गुरु चांडाल योग की इस अवधि में इस योग की अवधि में अशुभ प्रभावों से बचने के लिए गाय को चारा खिलाएं। कुत्ते को रोटी दें। केले के पौधे की पूजा करें। इस अवधि में भगवान शिव पर जलाभिषेक करना श्रेयस्कर रहेगा। उन्हें बेलपत्र चढ़ाएं। महामृत्युंजय मंत्र का जाप अवश्य करें। ऐसा करने से गुरु चांडाल योग के अशुभ प्रभाव कम होंगे।

ये भी पढ़ें: मेष राशि में बनने जा रहा है दुर्लभ संयोग, एक साथ आएंगे चार ग्रह, चतुर्ग्रही योग इन राशियों पर पड़ेगा भारी

Hindi News / Astrology and Spirituality / जल्द बनने जा रहा है ये विनाशकारी योग, अगले 7 महीने इन राशियों को कठिन संघर्ष के बावजूद नहीं मिलेगा उचित फल

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.