भूत-प्रेत से होगी रक्षा
हनुमान जयंती पर 11 बार सुंदरकांड या 108 बार हनुमान चालीसा का पाठ करने से हनुमानजी भक्त के सभी कष्ट दूर करते हैं और आसपास की नकारात्मक शक्तियों भूत प्रेत आदि को खत्म करते हैं।
सुख समृद्धि का खुलेगा द्वार
हनुमान जयंती के दिन बजरंगबली को चोला और सिंदूर के साथ पान का बीड़ा चढ़ाएं और गुड़ चना बूंदी का प्रसाद बांटें। सिंदूर अर्पित करने के बाद महावीर के कंधों से थोड़ा सिंदूर लेकर कलेजे पर लगाएं। इससे नजर दोष समाप्त होता है और सुख समृद्धि के द्वार खुलते हैं। दुर्घटना से बचाएगा हनुमान जयंती उपाय
यदि हनुमान जयंती और बाद में साल में एक बार किसी मंगलवार को रक्तदान करते हैं तो मान्यता है कि आप दुर्घटनाओं से दूर रहेंगे।
ये भी पढ़ेंः
यह हैं वाट्सअप वाले हनुमानजी, मैसेज करते ही पूरी करते हैं मनोकामना
जीवन में आएगी शुभता
जीवन में शुभता लाने के लिए व्यक्ति को हनुमान जयंती से शुरू कर हर मंगलवार को ऊँ क्रां क्रीं क्रों सः भौमाय नमः मंत्र का एक माला जाप करना चाहिए। दुश्मनों से होगी रक्षा
दुश्मनों से मुक्ति और रक्षा के लिए हनुमान जयंती पर देसी घी के पांच रोट का भोग हनुमानजी को लगाना चाहिए।
व्यापार में उन्नति का उपाय
यदि किसी व्यक्ति को व्यापार वृद्धि में दिक्कत आ रही है, उसका कारोबार फल-फूल नहीं रहा है और उसे अपना व्यापार बढ़ाना है तो हनुमान जयंती पर बजरंगबली को सिंदूरी रंग की लंगोट अर्पित करें।
आकस्मिक संकट से मुक्ति
आकस्मिक संकट से बचाव के लिए हनुमान जयंती पर मंदिर के शिखर पर लाल झंडा लगाना चाहिए।
शक्ति बढ़ाने का उपाय
तेज और शक्ति बढ़ाने के लिए व्यक्ति को हनुमान जयंती के दिन हनुमान चालीसा, बजरंग बाण, सुंदरकांड, रामचरितमानस, रामरक्षा स्रोत का पाठ करना चाहिए।
नौकरी में उन्नति का उपाय
हनुमान जयंती के दिन तुलसी के 108 पत्तों पर राम का नाम लिखें, और इसकी माला बनाकर हनुमानजी को अर्पित कर दें। इसके बाद सरसों के तेल या घी का दीपक जलाएं और हनुमान चालीसा का पाठ करें। इससे धन धान्य की कमी नहीं होती और नौकरी-व्यापार में उन्नति के योग बनते हैं।