bell-icon-header
एशिया

पाक: रेलवे ट्रैक पर ब्लास्ट, 4 की मौत, 16 घायल

बलूचिस्तान में रावलपिंडी के नजदीक शुक्रवार को रेलवे ट्रैक को निशाना बनाकर किए गए ब्लास्ट में कम से कम 4 लोगों की मौत

Oct 07, 2016 / 03:42 pm

युवराज सिंह

Threatening Letter

नई दिल्ली। पाकिस्तान के बलूचिस्तान में रावलपिंडी के नजदीक शुक्रवार को रेलवे ट्रैक को निशाना बनाकर किए गए ब्लास्ट में कम से कम 4 लोगों की मौत हो गई, जबकि 16 घायल हैं। दोनों धमाकों के निशाने पर जाफर एक्सप्रेस ट्रेन थी। पाकिस्तानी मीडिया की रिपोट्र्स के मुताबिक घायलों को क्वेटा के अस्पताल में भर्ती कराया गया है और सभी सरकारी अस्पतालों में इमरजेंसी घोषित कर दी गई है।

शुरुआती रिपोट्र्स के मुताबिक बम को बलूचिस्तान के बोलन जिले में अब-ए-गम इलाके में रेलवे ट्रैक पर लगाया गया था। दूसरा धमाका भी 20 मिनट के भीतर उसी इलाके में हुआ। पाकिस्तानी रेलवे के वरिष्ठ अधिकारी हामिद गुल ने बताया कि 20 मिनट के अंतराल में एक ही जगह पर दो धमाके हुए।

इससे पहले भी जाफर एक्सप्रेस हमले का शिकार हो चुकी है। जनवरी में रेलवे ट्रैक पर विस्फोट की वजह से ट्रेन की दो बोगियों को आंशिक तौर पर नुकसान पहुंचा था।

Hindi News / world / Asia / पाक: रेलवे ट्रैक पर ब्लास्ट, 4 की मौत, 16 घायल

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.