लोगों ने तोड़ी सोशल डिस्टेंसिंग पाबंदियां
विरोध प्रदर्शन के दौरान लोगों ने सोशल डिस्टेंसिंग को लागू करने के लिए लगाई गई पाबंदियों को तोड़ दिया है और बड़ी तादाद में लोग शहरों और यूनिवर्सिटी कैंपस में सड़क पर उतर आए हैं। चीन में कड़ाई के बावजूद कोरोना के रिकॉर्ड मामले दर्ज किए जा रहे हैं।
चीन में कोविड पाबंदियों के खिलाफ विरोध प्रदर्शनों को कवर करने के दौरान गिरफ्तार किए गए बीबीसी संवाददाता एड लॉरेंस (Ed Lawrence) को रिहा कर दिया गया है बीबीसी ने एक बयान में कहा है कि हिरासत में पुलिस ने उनके साथ बर्बर रवैया अपनाया। शंघाई में गिरफ्तार पत्रकार के पुलिस हाथ बांधे, पीटा और लातें तक मारी गईं।
लंदन में चीन के दूतावास (Chinese Embassy in London) के बाहर सैकड़ों लोग जुटे। कुछ ने फूलों और मोमबत्तियों से उन लोगों को श्रद्धांजलि दी, जिन्होंने चीन के उरूमची में एक इमारत में आग लगने की वजह से जान गंवा दी।