एशिया

पाकिस्तान: अब रोटी के लिए भी तरसेगी आम जनता, 70 रुपये किलो बिक रहा आटा

पाकिस्तान ( Pakistan ) में बढ़ती महंगाई ( Inflation ) से नहीं मिल रही राहत
PTI सरकार के कार्यकाल के दौरान आटे की कीमत में अब तक 20 रुपये की बढ़ोतरी

Jan 19, 2020 / 01:13 pm

Shweta Singh

Pakistan flour price hike

कराची। पाकिस्तान ( Pakistan ) में बढ़ती महंगाई ( Inflation ) से जनता को राहत मिलती नहीं दिख रही है। लाहौर, कराची और दूसरे शहरों में गेहूं के एक किलोग्राम आटे की कीमत में 6 रुपये का उछाल आया है। इसके चलते लोगों को अब एक किलो आटे के लिए 70 रुपये चुकाने होंगे। पाकिस्तानी मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक PTI सरकार के कार्यकाल के दौरान आटे की कीमत में अब तक 20 रुपये की बढ़ोतरी हो चुकी है।

इमरान खान ने तत्काल कार्रवाई के दिए आदेश

प्रधानमंत्री इमरान खान ने आटे के दाम अचानक बढ़ा दिए जाने पर संज्ञान लेते हुए संबंधित अधिकारियों को तत्काल उपचारात्मक उपाय करने का आदेश दिया है। उन्होंने एक दिन पहले एक बैठक के दौरान खाद्य वस्तुओं और अन्य आवश्यक वस्तुओं की दरों को कम करने के लिए प्रस्ताव मांगे थे। दो हफ्तों में आटे की कीमत दूसरी बार बढ़ी है।

पाकिस्तान: लगातार बढ़ रहा है अल्पसंख्यकों पर अत्याचार, हाल में हुआ 50 लड़कियों का जबरन धर्मातरण

मिल मालिकों को सरकार से कोई सब्सिडी नहीं

आटे की बढ़ती कीमत को लेकर हो रही शिकायत के बीच आटा मिल्स एसोसिएशन ने कीमत में बढ़ने की वजह बताते हुए कहा कि मिल मालिकों को सरकार से कोई सब्सिडी नहीं मिल रही है। एसोसिएशन द्वारा जारी एक बयान में कहा गया, ‘गेहूं की कीमत बढ़ने के बाद आटे की कीमत बढ़ी है, सरकार की (नई) बिजली और गैस दरों के कारण हालत बदतर हो गई है।’

इनको सौंपा गया है जिम्मा

प्रधानमंत्री इमरान खान ने आटे की कीमतों को नियंत्रित कर इसे कम करने का जिम्मा फेडरल मिनिस्टर फॉर नेशनल फूड सिक्योरिटी एंड रिसर्च खुसरो बख्तियार और अपनी पार्टी पीटीआई के वरिष्ठ नेता जहांगीर तारेन को सौंपा है। इसके अलावा उन्होंने पंजाब और खैबर-पख्तूनख्वा प्रांत के मुख्यमंत्रियों के साथ भी इस बाबत चर्चा की है।

Hindi News / world / Asia / पाकिस्तान: अब रोटी के लिए भी तरसेगी आम जनता, 70 रुपये किलो बिक रहा आटा

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.