scriptपाकिस्तान में आया सियासी भूचाल, 318 सांसदों व विधायकों की सदस्यता निलंबित | Membership of 318 MPs and MLAs suspended in Pakistan | Patrika News

पाकिस्तान में आया सियासी भूचाल, 318 सांसदों व विधायकों की सदस्यता निलंबित

संसद के निचले सदन नेशनल एसेंबली के 70 और उच्च सदन सीनेट के 12 सदस्यों की सदस्यता निलंबित
विज्ञान मंत्री फवाद चौधरी व धार्मिक मामलों के मंत्री नूर उल हक कादरी की सदस्यता भी निलंबित

Jan 16, 2020 / 09:00 pm

Anil Kumar

pakistan parliament

pakistan parliament (file photo)

इस्लामाबाद। पाकिस्तान ( Pakistan ) की सियासत में एक बड़ा भूचाल आ गया है। इमरान खान ( Imran Khan ) की सरकार खतरे में भी पड़ सकती है। दरअसल, पाकिस्तान के चुनाव आयोग ( Election Commission ) ने आय के बारे में जरूरी जानकारियां नहीं देने के आरोप में 318 सांसदों व विधायकों की सदस्यता निलंबित कर दी है। इनमें संघीय मंत्री भी शामिल हैं।

पाकिस्तानी मीडिया में प्रकाशित रिपोर्ट में कहा गया है कि इन सांसदों और विधायकों ने निर्धारित समय के भीतर अपनी सालाना आमदनी, संपत्तियों और दायित्वों का विवरण चुनाव आयोग में नहीं जमा कराया है।

पाकिस्तान: आसिफ गफूर को मिली नई जिम्मेदारी, ISPR के नए प्रमुख बने बाबर इफ्तिखार

यह सांसद और विधायक संसद व विधानसभाओं की कार्यवाही में हिस्सा नहीं ले सकेंगे। इस आशय की सूचना संसद व चारों प्रांतों की विधानसभाओं के सचिवों को दे दी गई है। जिन संघीय मंत्रियों की सदस्यता निलंबित हुई है उनमें विज्ञान मंत्री फवाद चौधरी व धार्मिक मामलों के मंत्री नूर उल हक कादरी शामिल हैं।

पंजाब विधानसभा के 115 विधायकों की सदस्यता निलंबित

चुनाव आयोग के मुताबिक, संसद के निचले सदन नेशनल एसेंबली के 70 और उच्च सदन सीनेट के 12 सदस्यों की सदस्यता निलंबित की गई है। पंजाब विधानसभा के 115, सिंध विधानसभा के 40, खैबर पख्तूनख्वा विधानसभा के 60 और बलोचिस्तान विधानसभा के 21 सदस्यों की सदस्यता निलंबित की गई है।

जिस कानून के तहत इन जनप्रतिनिधियों की सदस्यता निलंबित की गई है, उसमें सांसदों-विधायकों को अपनी, अपने पति अथवा पत्नी तथा उन पर निर्भर संतानों की संपत्तियों का विवरण वार्षिक स्तर पर देना अनिवार्य है।

Read the Latest World News on Patrika.com. पढ़ें सबसे पहले World News in Hindi पत्रिका डॉट कॉम पर. विश्व से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter पर.

Hindi News / पाकिस्तान में आया सियासी भूचाल, 318 सांसदों व विधायकों की सदस्यता निलंबित

ट्रेंडिंग वीडियो