इस्लामाबाद। पाकिस्तान ने प्यार पर पाबंदी लगाते हुए पहली बार वेलेंटाइन डे (14 फरवरी) से जुड़ी सभी तरह की एक्टिविटी को बैन किया जा सकता है। पाकिस्तानी समाचार एजेंसी के मुताबिक इस्लाम के पैरोकार और सरकारी तंत्रों ने कहा है कि वेलेंटाइन डे मनाना इस्लाम का अपमान है।पाकिस्तान में इस्लामिकों की तरफ से 14 फरवरी का विरोध किया जा रहा है। पाकिस्तान के गृह मंत्रालय के एक अधिकारी का तो कहना है कि गृह मंत्री निसार अली खान के निर्देशों के आधार पर वेलेंटाइन-डे को बैन करने का आदेश हो भी गया है। हालांकि अभी इसकी आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है। अधिकारी ने बताया कि इस्लामाबाद के अधिकारी इस बैन को लागू कराएंगे और डेप्युटी कमिश्नर इसकी आधिकारिक तौर पर घोषणा करेंगे।पाकिस्तान में पिछले कई साल से जमात-ए-इस्लाम कट्टवारी संगठन की ओर से वेलेंटाइन डे का विरोध किया जाता रहा है, लेकिन यह पहली बार है जब सरकार की ओर से इस तरह की पाबंदी लगा दी गई है।