एशिया

PoK में इमरान खान ने स्वीकार किया PAK की नाकामी, कहा- कश्मीर पर किसी भी मुस्लिम देश ने नहीं दिया साथ

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने पीओके की राजधानी मुज्जफराबाद में रैली को किया संबोधित
इमरान खान ने कहा कि जब मैं कहूंगा तब आप लोग लाइन ऑफ कंट्रोल को पार करना

Sep 14, 2019 / 02:16 pm

Anil Kumar

मुज्जफराबाद। जम्मू-कश्मीर मुद्दे पर पूरी दुनिया से मात खाने के बाद बौखलाए पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान शुक्रवार को पाक अधिकृत कश्मीर पहुंचे। इमरान खान ने इस दौरान राजधानी मुज्जफराबाद में एक रैली को संबोधित किया।

इमरान खान ने अपने संबोधन में एक बार फिर से जहर उगलते हुए कहा कि कश्मीर मुद्दे को वह एक बार फिर से संयुक्त राष्ट्र महासभा (UNGA) में उठाएंगे। उन्होंने मुस्लिम देशों पर आरोप लगाते हुए कहा कि आर्थिक हितों के कारण किसी भी मुस्लिम देश ने पाकिस्तान का साथ नहीं दिया।

पाकिस्तान के पीएम इमरान खान ने LOC का किया दौरा, सीमा पर हालात का जायजा लिया

इससे पहले बीते दिन यह खबर सामने आई थी कि संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद में पाकिस्तान ने दावा किया था कि 60 देश कश्मीर मुद्दे पर पाकिस्तान के साथ है। हालांकि किसी भी देश के नाम का खुलासा पाकिस्तान ने नहीं किया था।

पीओके की राजधानी मुज्जफराबाद में जनसभा को संबोधित करते हुए इमरान खान ने कहा कि मुझे यकीन था कि कश्मीर मुद्दे पर मुस्लिम देश हमारा साथ देंगे, लेकिन भारत के साथ आर्थिक हित जुड़े होने के कारण हमारा साथ नहीं दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि इसके बावजूद पाकिस्तान दुनिया के हर मंच पर जाएगा और कश्मीर के बारे में अवगत कराएगा।

जब मैं आपसे कहूं तब LoC पार करना: इमरान खान

इमरान खान ने पीओके के लोगों को एक बार फिर से अपने झांसे में फंसाने की कोशिश की। उन्होंने कहा कि मुझे पता है आप सभी लाइन ऑफ कंट्रोल (LoC) को पार करना चाहते हैं, लेकिन अभी मत करें। अभी LoC पार करने की जरूरत नहीं है। जब मैं कहूंगा तब आप सब LoC पार करना।

शुक्रवार की दोपहर जुमे की नमाज के बाद मुज्जफराबाद में लोगों को संबोधित करते हुए इमरान खान ने कश्मीर पर भड़काने की कोशिश की।

कश्मीर मुद्दे पर एक पाकिस्तानी बच्चे ने ही इमरान खान को दिखाया आईना, वीडियो वायरल

हालांकि उससे पहले ही हजारों की संख्या में लोगों ने इमरान खान के दौरे को लेकर विरोध करना शुरू कर दिया था। रैली में भारी संख्या में लोग जमा हो इसके लिए PoK की खुफिया पुलिस को इसकी जिम्मेदारी सौंपी गई थी।

मालूम हो कि इमरान खान का तीसरी बार मुज्जफराबाद पहुंचे थे। इससे पहले इमरान खान पाकिस्तान की आजादी के दिन (14 अगस्त) को मुज्जफराबाद आए थे, जबकि दूसरी बार 6 सितंबर को LoC का दौरा किया था।

Read the Latest World News on Patrika.com. पढ़ें सबसे पहले World News in Hindi पत्रिका डॉट कॉम पर. विश्व से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter पर.

Hindi News / world / Asia / PoK में इमरान खान ने स्वीकार किया PAK की नाकामी, कहा- कश्मीर पर किसी भी मुस्लिम देश ने नहीं दिया साथ

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.