द नेशन की रिपोर्ट के मुताबिक, कादरी ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो संदेश में कहा कि मैं PAT के अध्यक्ष पद और राजनीति से सेवानिवृत्ति ले रहा हूं। हमारे संघर्ष के कारण जवाबदेही प्रक्रिया शुरू हुई और भ्रष्ट माफिया को अब जवाबदेह ठहराया गया है।
इमरान खान और ताहिर उल कादरी के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी
उन्होंने कहा, हमने अनैतिक चीजों को विधानसभा में आने से रोकने की कोशिश की और इन तरीकों को रोकने के लिए अपनी-अपनी सारी ऊर्जा लगा दी। दुर्भाग्य से हमारी राजनीति में गरीब और मध्यम वर्ग के लोगों के लिए कोई जगह नहीं है।
कादरी ने आगे कहा, मेरा राजनीतिक संघर्ष मेरे कुल कामकाज का केवल 10 फीसदी है। हमने पाकिस्तान में शिक्षा के क्षेत्र में ध्यान केंद्रित किया और पूरे देश में पांच हजार शैक्षणिक संस्थानों का गठन किया।
इस वजह से कादरी ने राजनीति से लिया संन्यास
ताहिर-उल-कादरी ने अपने राजनीतिक जीवन में किए गए उपलब्धियों को बताते हुए कहा कि पीएटी के माध्यम से हमने पाकिस्तान के आम लोगों को अनुच्छेद-62 और 63 पेश किया और उन्हें उनके मौलिक अधिकारों के बारे में अवगत कराया।
उन्होंने कहा कि मॉडल टाउन घटना हमारे संघर्ष का परिणाम हैं। हमने इस्लामाबाद में लोगों में जागरूकता पैदा करने के लिए तीन महीने तक विरोध किया।
हमारे आंदोलन के परिणामस्वरूप उन लोगों को गिरफ्तार किया गया जो पहले कानून से बचते रहे थे। अब यह नए लोगों के लिए परीक्षा की घड़ी है कि वे कैसे जवाबदेही की प्रक्रिया जारी रखेंगे।
कादरी ने कहा कि वह अब अपनी अकादमिक प्रतिबद्धताओं और लेखन पर ध्यान देना चाहते हैं। मुझे स्वास्थ्य संबंधी दिक्कतें भी हैं। यही वजह है कि मैं राजनीति से संन्यास लेते हुए सारी शक्ति सर्वोच्च परिषद को सौंप रहा हूं।
Read the Latest World News on Patrika.com. पढ़ें सबसे पहले World News in Hindi पत्रिका डॉट कॉम पर. विश्व से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter पर.