एशिया

पाकिस्तान अवामी तहरीक के संस्थापक ताहिर-उल-कादरी ने राजनीति से लिया संन्यास

ताहिर-उल-कादरी ने कहा कि पाकिस्तान के आम लोगों को उन्होंने अनुच्छेद-62 और 63 पेश किया और उनके मौलिक अधिकारों के बारे में बताया
ताहिर-उल-कादरी ने कहा- मैं राजनीति से संन्यास लेते हुए सारी शक्ति सर्वोच्च परिषद को सौंप रहा हूं

Sep 15, 2019 / 08:36 am

Anil Kumar

Pakistan Awami Tehreek Chief Tahir Ul Qadri (File Photo)

इस्लामाबाद। पाकिस्तान में जम्मू-कश्मीर को लेकर हो रही आंतरिक सियासी घमासान के बीच पाकिस्तान अवामी तहरीक (PAT) के संस्थापक ताहिर-उल-कादरी ने शनिवार को राजनीति से संन्यास लेने की घोषणा की।

द नेशन की रिपोर्ट के मुताबिक, कादरी ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो संदेश में कहा कि मैं PAT के अध्यक्ष पद और राजनीति से सेवानिवृत्ति ले रहा हूं। हमारे संघर्ष के कारण जवाबदेही प्रक्रिया शुरू हुई और भ्रष्ट माफिया को अब जवाबदेह ठहराया गया है।

इमरान खान और ताहिर उल कादरी के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी

उन्होंने कहा, हमने अनैतिक चीजों को विधानसभा में आने से रोकने की कोशिश की और इन तरीकों को रोकने के लिए अपनी-अपनी सारी ऊर्जा लगा दी। दुर्भाग्य से हमारी राजनीति में गरीब और मध्यम वर्ग के लोगों के लिए कोई जगह नहीं है।

कादरी ने आगे कहा, मेरा राजनीतिक संघर्ष मेरे कुल कामकाज का केवल 10 फीसदी है। हमने पाकिस्तान में शिक्षा के क्षेत्र में ध्यान केंद्रित किया और पूरे देश में पांच हजार शैक्षणिक संस्थानों का गठन किया।

इस वजह से कादरी ने राजनीति से लिया संन्यास

ताहिर-उल-कादरी ने अपने राजनीतिक जीवन में किए गए उपलब्धियों को बताते हुए कहा कि पीएटी के माध्यम से हमने पाकिस्तान के आम लोगों को अनुच्छेद-62 और 63 पेश किया और उन्हें उनके मौलिक अधिकारों के बारे में अवगत कराया।

उन्होंने कहा कि मॉडल टाउन घटना हमारे संघर्ष का परिणाम हैं। हमने इस्लामाबाद में लोगों में जागरूकता पैदा करने के लिए तीन महीने तक विरोध किया।

पाकिस्तान: तहरीक-ए-लब्बैक लीडर खादिम रिजवी और अफजल कादरी पर मामला दर्ज, आसिया बीवी मामले में हिंसा फैलाने का आरोप

हमारे आंदोलन के परिणामस्वरूप उन लोगों को गिरफ्तार किया गया जो पहले कानून से बचते रहे थे। अब यह नए लोगों के लिए परीक्षा की घड़ी है कि वे कैसे जवाबदेही की प्रक्रिया जारी रखेंगे।

कादरी ने कहा कि वह अब अपनी अकादमिक प्रतिबद्धताओं और लेखन पर ध्यान देना चाहते हैं। मुझे स्वास्थ्य संबंधी दिक्कतें भी हैं। यही वजह है कि मैं राजनीति से संन्यास लेते हुए सारी शक्ति सर्वोच्च परिषद को सौंप रहा हूं।

Read the Latest World News on Patrika.com. पढ़ें सबसे पहले World News in Hindi पत्रिका डॉट कॉम पर. विश्व से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter पर.

Hindi News / world / Asia / पाकिस्तान अवामी तहरीक के संस्थापक ताहिर-उल-कादरी ने राजनीति से लिया संन्यास

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.