bell-icon-header
अशोकनगर

MP Rain: टूटे रिकॉर्ड…74% बारिश का कोटा पूरा, सालभर की बारिश 1 महीने में ही हो गई

MP Rain: पूरे सालभर में 577 मिमी बारिश हुई थी, लेकिन इस बार 25 जुलाई तक यहां 593 मिमी बारिश हो चुकी है जो पिछले वर्ष हुई कुल बारिश की तुलना में 16 मिमी अधिक है।

अशोकनगरJul 26, 2024 / 09:24 am

Astha Awasthi

MP Rain

MP Rain: अनियमित बारिश जिले में परेशानी बन गई है। कहीं तो तेज बारिश से बाढ़ लोगों की गृहस्थी के साथ भविष्य के सपने तक बहा ले गई तो कहीं बारिश का इंतजार है। स्थिति यह है कि जितनी बारिश पिछले वर्ष पूरे सालभर में हुई थी, इस बार अब तक मुंगावली विकासखंड में उससे ज्यादा बारिश हो चुकी है, तो वहीं जिले के तीन विकासखंड कम बारिश की समस्या से जूझ रहे हैं।
पिछले वर्ष मुंगावली विकासखंड में पूरे सालभर में 577 मिमी बारिश हुई थी, लेकिन इस बार 25 जुलाई तक यहां 593 मिमी बारिश हो चुकी है जो पिछले वर्ष हुई कुल बारिश की तुलना में 16 मिमी अधिक है।

74.13 प्रतिशत कोटा पूरा

यानी मुंगावली विकासखंड में सीजन में होने वाली कुल औसत बारिश का 74.13 प्रतिशत कोटा पूरा हो गया है। जिले के शेष तीन विकासखंड़ों में मुंगावली विकासखंड की तुलना में अब तक आधी बारिश भी नही हुई। इससे जिले के इन तीनों विकासखंडों में लोग कम बारिश की कमी की समस्या से जूझ रहे हैं और उन्हें अच्छी बारिश होने का इंतजार है। इस बीच उमस भरी गर्मी ने जनजीवन प्रभावित कर रखा है।

ये भी पढ़ें: IMD Alert: 34 घंटे हो सकती है रिकॉर्ड तोड़ बारिश, चेतावनी जारी, घरों से बाहर न निकलें


पिछले साल से अधिक बारिश, लेकिन नाकाफी

जिलेभर में अब तक 358.25 मिमी बारिश हो चुकी है, जबकि पिछले वर्ष 25 जुलाई तक 233.75 मिमी हुई थी। यानी पिछले वर्ष से तुलना करें तो जिले में अब तक डेढ़ गुना बारिश हो चुकी है, लेकिन कुल औसत की तुलना में 40.62 फीसदी है। यदि विकासखंड वार बारिश की स्थिति देखें तो अशोकनगर विकासखंड में औसत की 34.24 प्रतिशत व ईसागढ़ में 26 प्रतिशत बारिश हुई तो वहीं चंदेरी क्षेत्र में कुल औसत बारिश की तुलना में 26 फीसदी ही बारिश हुई।

Hindi News / Ashoknagar / MP Rain: टूटे रिकॉर्ड…74% बारिश का कोटा पूरा, सालभर की बारिश 1 महीने में ही हो गई

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.