bell-icon-header
अशोकनगर

अभी-अभी: एमपी को यूपी से जोड़ने वाला पुल डूबा, 8 फीट ऊपर से बह रहा बेतवा का पानी

MP Flood: राजघाट बांध के खुले 12 गेट, उप्र-मप्र के बीच बना अंतर्राज्यीय पुल डूबा, शाम 5 बजे से सड़क मार्ग से आवाजाही बंद…।

अशोकनगरSep 11, 2024 / 05:58 pm

Shailendra Sharma

MP Flood: मध्यप्रदेश में लगातार हो रही बारिश से कई जिलों में बाढ़ के हालात बन गए हैं। नदियां उफान पर हैं और बांध लबालब हो चुके हैं। इसके कारण बांधों के गेट खोलकर पानी की निकासी की जा रही है जिससे नदियों का जल स्तर और तेजी से बढ़ रहा है। बात अशोकगर की करें तो यहां बेतवा नदी उफान पर है और राजघाट डेम के 12 गेट खोल दिए गए हैं। डेम के गेट खुलते ही एमपी को यूपी से जोड़ने वाला पुल डूब गया है और एमपी का यूपी से संपर्क टूट गया है।

एमपी-यूपी को जोड़ने वाला पुल डूबा

अशोकनगर जिले और आसपास हो रही लगातार बारिश के कारण बेतवा नदी पर बने राजघाट डैम के 12 गेट खोल दिए गए हैं और 2 लाख 6 हजार 884 क्यूसेक पानी यानी हर सेकंड राजघाट बांध से छोड़ा जा रहा है। डैम के गेट खुलने के बाद तो मानो बेतवा नदी का रौद्र रूप नजर आ रहा है। राजघाट डैम के नीचे बना एमपी-यूपी को जोड़ने वाला पुल डूब गया है और पुल के करीब 8 फीट ऊपर से पानी बह रहा है। जिसके कारण एमपी-यूपी का संपर्क टूट गया है और पुल के दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतारें लग गई हैं। बता दें कि ये पुल अशोकनगर और ललितपुर को जोड़ता है। पुल के दोनों तरफ पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।
यह भी पढ़ें

एमपी की खतरनाक नदी जो सबकुछ निगल जाती है ! रोंगटे खड़े कर देने वाला वीडियो


Hindi News / Ashoknagar / अभी-अभी: एमपी को यूपी से जोड़ने वाला पुल डूबा, 8 फीट ऊपर से बह रहा बेतवा का पानी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.