पढ़ें ये खास खबर- घने बादलों के बीच जारी रहा रिमझिम फुहारों का सिलसिला, इतने दिनों में पड़ेगी हाड़ कंपाने वाली ठंड
परिवार से खतरा, सुरक्षा की मांग
बता दें कि, दोनों युवतियां मुंगावली और चंदेरी की रहने वाली हैं। मुंगावली में रहने वाली युवती का कहना है कि, उसके परिवार को तो हमारे रिश्ते से कोई आपत्ति नहीं है और वो हमारे प्रेम और विवाह दो ही के लिए तैयार हैं, लेकिन चंदेरी में रहने वाली युवती के परिवार वाले हमारे रिश्ते से खुश नहीं है और वो हमारे विवाह में बाधा बन रहे हैं। चंदेरी में रहने वाली युवती का कहना है कि, उसके परिवार ने ये धमकी दी है कि, अगर तुम अपने रिश्ते को खत्म नहीं करतीं या एक दूसरे से शादी करती हो, तो दोनो को आग लगाकर मार देंगे। इसलिए दोनों ही युवतियों ने एसपी से अपनी सुरक्षा की मांग भी की है।
पढ़ें ये खास खबर- इस तरह बनवाएं Driving Licence Online, एक क्लिक पर पाएं पूरी जानकारी
आत्महत्या का भी कर चुकी हैं प्रयास
एसपी कार्यालय में फरियाद लेकर आईं दोनों युवतियां में से एक के चेहरे पर ब्लेड के कई गहरे जख्म भी नज़र आए। जिसके बारे में पूछने पर युवती ने बताया कि, उसका परिवार चाहता है कि, वो किसी लड़के से शादी करे, इसलिए ब्लेड से खुद का चेहरा बिगाड़ लिया, ताकि,कोई पसंद ही ना करे। वहीं, दूसरी युवती ने बताया कि शुरुआत में परिवार के लोग हमारे रिश्ते से नाखुश थे और शादी से इंकार कर रहे थे, तो विरोध में एक बार फांसी लगाने की कोशिश की, वहीं दूसरी बार चूहामार गोली खाकर जान देने की कोशिश की थी। दोनों ही युवतियों का कहना है कि, अगर उनकी शादी में किसी तरह की बाधा आई, तो वो आत्महत्या कर लेंगी, लेकिन एक दूसरे से जुदा नहीं होंगी।
पढ़ें ये खास खबर- दरवाजे पर नींबू-मिर्च टोटका नहीं, सेहत से है इसका कनेक्शन
ऑटो चला लेती है युवती, कहा- नहीं होगी आजीविका की समस्या
एसपी पंकज कुमावत द्वारा पूछा गया कि, ‘शादी करना ही सिर्फ जीवन नहीं है, तुम अपनी आजीविका कैसे चलाओगी।’ जवाब में एक युवती ने कहा कि, वह फल-सब्जी बेचकर अपनी आजीविका चला सकती हैं, साथ ही अन्य युवती का कहना था कि, उसे ऑटो चलाना आता है वो इससे भी अपना जीवन यापन कर सकती हैं। दोनो युवतियों की बात सुनकर एसपी कुमावत ने उनसे आवेदन लेकर मुंगावली पुलिस को भेजा है, साथ ही पुलिस को निर्देश दिये हैं कि, मामले पर नियमानुसार कार्रवाई ही की जाए।