बैगा आश्रम को भूले सरहा टोला में 31 बैगा परिवार के लगभग 200 सदस्य रहते हैं। राज्यपाल मंगू भाई पटेल के आगमन के दौरान यहां बैगा आश्रम का निर्माण कराए जाने की बात मौके पर अधिकारियों ने कही थी। जिसका लेआउट भी बनाया गया था लेकिन उनके जाते ही इसका निर्माण कार्य भी आज तक शुरू नहीं हो पाया।
जलाशय के पानी में डूबी सड़क ग्राम के समीप ही कंटूर जलाशय स्थित है जहां बारिश के दिनों में पानी भर जाने के कारण गांव में आवागमन के लिए बनाया गया मार्ग जलमग्न हो जाता है। ऐसे में जब तक जलाशय का पानी नीचे नहीं उतरता है तब तक यहां के लोगों का आवागमन इस मार्ग से बंद हो जाता है। गांव में कोई वाहन भी नहीं पहुंच पाते हैं जो यहां जाते भी हैं उन्हें आधा किलोमीटर दूर वाहन छोड़कर पैदल चलना पड़ता है, तब जाकर गांव में वह पहुंचते हैं।
जो भी कार्य नहीं हुए हैं, उन्हें जल्द ही पूर्ण कराया जाएगा। गणेश पांडेय, सीईओ पुष्पराजगढ़