अनूपपुर

बिजुरी में बनने के बाद से आज तक नहीं हो पाया पीडीएस गोदाम का उपयोग

बिजुरी. बिजुरी नगर पालिका अंतर्गत वार्ड 1 में 14 वर्ष पूर्व 5 लाख की लागत से उचित मूल्य की दुकान के संचालन के लिए पीडीएस गोदाम बनाया गया था, लेकिन आज तक इसका उपयोग नहीं हो पाया। बीते 14 वर्षों से उपयोग के अभाव में यह भवन खंडहर होता जा रहा है। वर्ष 2010 में […]

अनूपपुरDec 01, 2024 / 12:18 pm

Sandeep Tiwari

बिजुरी. बिजुरी नगर पालिका अंतर्गत वार्ड 1 में 14 वर्ष पूर्व 5 लाख की लागत से उचित मूल्य की दुकान के संचालन के लिए पीडीएस गोदाम बनाया गया था, लेकिन आज तक इसका उपयोग नहीं हो पाया। बीते 14 वर्षों से उपयोग के अभाव में यह भवन खंडहर होता जा रहा है। वर्ष 2010 में आईएपी मद से इसका निर्माण नगर पालिका ने कराया गया था, जिससे मौहरी के लोगों को माइनस कॉलोनी तक राशन के लिए न जाना पड़े। निर्माण के बाद इसका लोकार्पण भी कर दिया गया, लेकिन आज तक न तो यहां उचित मूल्य दुकान का संचालन हो पाया और नहीं भवन का किसी अन्य कार्य में उपयोग किया जा रहा है। शिकायत के बाद भी नहीं हुई कार्रवाई स्थानीय वार्ड वासियों ने पूर्व में मामले की शिकायत एसडीएम कार्यालय में करते हुए उचित मूल्य दुकान का संचालन वार्ड क्रमांक 1 में ही किए जाने की मांग की थी, लेकिन इस शिकायत पर कोई कार्रवाई नहीं हो पाई। आज भी वार्ड वासियों को राशन लेने के लिए 4 किमी दूर जाना पड़ता है।
किस वजह से भवन होने के बावजूद इसका उपयोग नहीं हो पा रहा है। इसकी जानकारी संबंधितों से ली जाएगी। – बालमेंद्र सिंह, जिला खाद्य एवं आपूर्ति अधिकारी

संबंधित विषय:

Hindi News / Anuppur / बिजुरी में बनने के बाद से आज तक नहीं हो पाया पीडीएस गोदाम का उपयोग

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.